Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Turkey Earthquake : तुर्की की मदद के लिए आगे आया भारत, NDRF और मेडिकल टीम होगी रवाना

Turkey Earthquake : तुर्की की मदद के लिए आगे आया भारत, NDRF और मेडिकल टीम होगी रवाना

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री कार्यलय ने बताया कि राहत सामाग्री के साथ NDRF की टीम तुर्की जाएगी. NDRF के साथ मेडिकल टीम और राहत सामाग्री भी तुर्की भेजी जाएगी. NDRF की दो टीम जाएगी जिसमें 100 लोग होंगे. प्रधानमंत्री कार्यलय ने बताया कि तुर्की में विनाशकारी भूकंप से निपटने के लिए भारत तुर्की की हर […]

Advertisement
Turkey Earthquake : तुर्की की मदद के लिए आगे आया भारत, NDRF और मेडिकल टीम होगी रवाना
  • February 6, 2023 4:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री कार्यलय ने बताया कि राहत सामाग्री के साथ NDRF की टीम तुर्की जाएगी. NDRF के साथ मेडिकल टीम और राहत सामाग्री भी तुर्की भेजी जाएगी. NDRF की दो टीम जाएगी जिसमें 100 लोग होंगे. प्रधानमंत्री कार्यलय ने बताया कि तुर्की में विनाशकारी भूकंप से निपटने के लिए भारत तुर्की की हर संभव मदद करेगा. पीएमो ने आगे कहा कि डॉक्टरों को भी तुर्की भेजा जाएगा.

पीएम ने जताय दुख

सोमवार(6 फरवरी)की सुबह तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, , “तुर्की में आए भूकंप की वजह से जनहानि और संपत्तियों को हुए नुकसान से दुखी हूँ. मेरी शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएँ हैं. ,मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. साथ ही बताना चाहता हूं कि इस विपत्ति की घड़ी में भारत तुर्की के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है. इस भूकंप की त्रासदी से निपटने के लिए भारत हरसंभव मदद के लिए तैयार हैं।”

गाजियांटेप शहर था भूकंप का केंद्र

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र तुर्की का गाजियांटेप शहर था। यह शहर सीरिया बॉर्डर से करीब 90 किलोमीटर दूर है। इसी वजह से सीरिया में भी भूकंप से काफी तबाही हुई है। सीरिया के दमिश्क, अलेप्पो, हमा, लताकिया समेत कई शहरों में भूकंप की वजह से इमारतें गिरने की खबर है।

तुर्की के इन शहरों में ज्यादा तबाही
बता दें कि इस शक्तशाली भूकंप से तुर्की के अंकारा, गाजियांटेप, कहरामनमारस, डियर्बकिर और नूरदगी शहर समेत 10 शहरों में भारी तबाही हुई है। खबरों के मुताबिक तुर्की में कुल 1,710 से ज्यादा बिल्डिंग गिरी है। कई लोग अभी मलबे के नीचे दबे हैं। फिलहाल लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement