नई दिल्ली: तुर्की और सीरिया में भूकंप पीड़ितों के लिए भारत और अमेरिका ने मदद का हाथ बढ़ाया है जहां दोनों देश ने भोजन, कपड़े, जूते और गर्म कोट भी भेजे है. इसी तरह अन्य सामाजिक संगठन भी भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिए आगे आ रहे है.
तुर्की और सीरिया में आए भयानक भूकंप से 50 हजार से अधिक लोग मारे जा चुके है. वहीं कई लोग बेघर हो गए. मुसीबत के इस समय में पूरी दुनिया तुर्की और सीरिया का साथ दे रही है. बता दें, भारत समेत तमाम देश तुर्की और सीरिया में लोगों की सहायता के लिए आगे आ रहे है. इसी बीच भारतीय अमेरिकियों ने भी भूकंप पीड़ितों के लिए 300000 अमेरिकी डॉलर यानी 24 करोड़ 51 लाख से अधिक सहायता धन जुटाया है.
वहीं अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडियन ओरिजिन (AAPI) के पूर्व अध्यक्ष डॉ हेमंत पटेल के नेतृत्व में कई प्रतिष्ठित भारतीय अमेरिकियों की ओर से आयोजित एक समूह ने 230000 अमेरिकी डॉलर से अधिक रकम जुटाई है. इसी कारण अन्य सामाजिक संगठन भी भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिए सामने आए है.
हाल ही में सेवा इंटरनेशनल ह्यूस्टन की अमेरिकी कॉर्प्स टीम ने सीरिया और तुर्की में विनाशक भूकंप के पीड़ितों के समर्थन में एक दान अभियान शुरू किया है. इसी के साथ पूरे ह्यूस्टन में विभिन्न समुदायों के लोग भोजन, कपड़े, सर्दियों के कोट, टेंट, हैंड वार्मर, जूते और बच्चों की जरूरतों सहित कई सामान को दान करने के लिए एक साथ जुटे है. वहीं पहले सीरिया के लिए भेजी गई खेप में 7.3 टन की 72 जरुरी दवाएं, उचित वस्तुएं और सुरक्षात्मक वस्तुएं शामिल हैं, जिनकी कीमत 1.4 करोड़ रुपये है. वहीं दूसरी ओर तुर्की के लिए भेजी गई राहत सामग्री में 14 तरह के चिकित्सा और श्रेष्ठ देखभाल उपभोग्य वस्तुएं शामिल हैं, जिनकी कीमत 4 करोड़ रुपये है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…