नई दिल्ली: भारत से बार-बार फटकार खाने के बाद भी कनाडा सुधरने का नाम नहीं ले रहा, कनाडा सरकार बार-बार भारत विरोधी बयान दे रही है.
नई दिल्ली: भारत से बार-बार फटकार खाने के बाद भी कनाडा सुधरने का नाम नहीं ले रहा, कनाडा सरकार बार-बार भारत विरोधी बयान दे रही है. कनाडा कभी भारत को लेकर मनगढ़ंत कहानी सुनाता है तो झूठा आरोप लगाता है. कनाडा के झूठे आरोप को अब भारत ने सिरे से खारिज कर दिया है.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा के आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि भारत आगे उचित कदम उठाने का अधिकार सुरक्षित रखता है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि कनाडा से हमें एक राजनयिक पत्र मिला है जिसमें कहा गया है कि भारतीय उच्चायुक्त और अन्य राजनयिक उस देश में एक जांच से संबंधित मामले में रुचि रखने वाले व्यक्ति हैं. इन बेतुके आरोपों को भारत सरकार सिरे से खारिज करती है और ट्रूडो सरकार के राजनीतिक एजेंडे से प्रेरित मानती है जो वोट बैंक की राजनीति पर केंद्रित है.
भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त और उन तमाम राजनयिकों को वापस बुलाने का फ़ैसला किया जिस पर कनाडा ने आक्षेप लगाने की कोशिश की pic.twitter.com/4Br5CnNkUZ
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) October 14, 2024
एक जांच के मामले में कनाडा सरकार ने भारतीय उच्चायुक्त और भारतीय राजनयिकों को जांच के दायरे में माना है. इस संदर्भ में कनाडा सरकार ने भारत सरकार को पत्र लिखा है. इसके जवाब में भारत सरकार ने कनाडा को फटकार लगाते हुए उसके आरोप को खारिज किया. विदेश मंत्रालय ने कहा कि कनाडा से हमें एक राजनयिक पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें कहा गया है कि भारतीय उच्चायुक्त और अन्य राजनयिक एक जांच से संबंधित मामले में उस देश में रुचि खने वाले व्यक्ति हैं. इन बेतुके आरोपों को भारत सरकार दृढ़ता से खारिज करती है और ट्रूडो सरकार के राजनीतिक एजेंडे के लिए इन्हें जिम्मेदार ठहराती है जो वोट बैंक की राजनीति पर केंद्रित है.
हिंदुओ सब एकजुट हो जाओ! दशहरा पर भागवत की दहाड़ से दहल उठे 57 इस्लामिक मुल्क