IND vs ENG: अपने ऑलराउंड प्रदर्शन पर क्या बोले हार्दिक पांड्या, चोट के बाद की थी शानदार वापसी

नई दिल्ली। चोट के कारण लंबे समय तक गेंदबाजी नहीं करने वाले टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में दमदार प्रदर्शन किया और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया फिर […]

Advertisement
IND vs ENG: अपने ऑलराउंड प्रदर्शन पर क्या बोले हार्दिक पांड्या, चोट के बाद की थी शानदार वापसी

SAURABH CHATURVEDI

  • July 18, 2022 8:18 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। चोट के कारण लंबे समय तक गेंदबाजी नहीं करने वाले टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में दमदार प्रदर्शन किया और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया फिर बल्लेबाजी में भी 55 गेंदों पर ताबड़तोड़ 71 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपने इस ऑलराउंड मैच विनिंग प्रदर्शन के बाद कहा कि उनका शरीर अब पूरी तरह से ठीक है।

अपने करियर का किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

चोट के कारण लंबे समय तक गेंदबाजी नहीं करने वाले टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में दमदार प्रदर्शन का मुजायरा पेश किया। उन्होंने अपने इस मैच विनिंग पारी के बाद कहा कि उनका शरीर अब पूरी तरह से ठीक है और उन्हें अब पीठ को मोड़ने में कोई परेशानी नहीं हो रही है। हार्दिक ने अपने 10 ओवर के कोटे से 7 ओवर की गेंदबाजी की। जिसमें उन्होंने 24 रन देकर चार विकेट झटके जिससे बल्लेबाजी के लिए आसान पिच पर इंग्लैंड की पूरी टीम 259 रन पर सिमट कर रह गई। वनडे इतिहास का यह हार्दिक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

हार्दिक ने कही ये बात

हार्दिक पांड्या ने अपने गेंदबाजी के दौरान शॉर्ट गेंदों का शानदार इस्तेमाल किया और ऐसी गेंदों पर विपक्षी टीम के बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन और कप्तान जोस बटलर जैसे बड़े खिलाड़ियों का विकेट चटकाया। पांड्या ने भारतीय पारी के बाद कहा, ‘मुझे खेलने के दौरान अपनी पीठ को थोड़ा मोड़ना पड़ा और अपनी योजनाओं को बदलना पड़ा, मैंने महसूस किया कि यह विकेट ‘फुल लेंथ’ वाली गेंद के लिए नहीं था। फिर मैंने शॉर्ट-बॉल डालने की योजना बनाई और इसी के अनुसार गेंदबाजी की।’

भारत तीसरा वनडे मैच 5 विकेट से जीता, 8 साल बाद सीरीज किया अपने नाम

ICC की वनडे रैंकिंग जारी, नंबर 1 गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह

 

Advertisement