• होम
  • दुनिया
  • किस देश में देह व्यापार पर नहीं है कानूनी प्रतिबंध, 2 लाख महिलाएं जुड़ी हैं पेशे से…सरकार देती है लाइसेंस

किस देश में देह व्यापार पर नहीं है कानूनी प्रतिबंध, 2 लाख महिलाएं जुड़ी हैं पेशे से…सरकार देती है लाइसेंस

बांग्लादेश दुनिया में उन चुनिंदा देशों में शामिल है जहां देह व्यापार को कानूनी मान्यता प्राप्त है. बांग्लादेश में देह व्यापार साल 2000 से वैध है. इस पेशे में शामिल होने के लिए महिलाओं को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. इसके साथ ही उन्हें एक हलफनामा (एफिडेविट) जमा करना होता है जिसमें यह घोषणा करनी होती है कि वे अपनी मर्जी से यह काम कर रही हैं और उन्हें कोई दूसरा रोजगार नहीं मिल सका.

Bangladesh Legalizes Prostitution
  • March 20, 2025 6:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

Bangladesh Legalizes Prostitution: बांग्लादेश एक मुस्लिम बहुल देश हैं बांग्लादेश दुनिया में उन चुनिंदा देशों में शामिल है जहां देह व्यापार को कानूनी मान्यता प्राप्त है. यहां सरकार न केवल इस पेशे को नियंत्रित करती है बल्कि इसके लिए लाइसेंस भी जारी करती है.

2 लाख महिलाएं जुड़ी हैं इस पेशे से

बांग्लादेश में देह व्यापार साल 2000 से वैध है. इस पेशे में शामिल होने के लिए महिलाओं को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. इसके साथ ही उन्हें एक हलफनामा (एफिडेविट) जमा करना होता है जिसमें यह घोषणा करनी होती है कि वे अपनी मर्जी से यह काम कर रही हैं और उन्हें कोई दूसरा रोजगार नहीं मिल सका. यह प्रक्रिया सरकार द्वारा नियंत्रित होती है. एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) की रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश में करीब 2 लाख महिलाएं इस पेशे से जुड़ी हैं. इसमें दौलतदिया जैसे इलाके प्रमुख हैं जहां लगभग 1,300 महिलाएं देह व्यापार में शामिल हैं.

बिना लाइसेंस वाले वेश्यालयों पर सख्त हैं पाबंदी

हालांकि देह व्यापार को कानूनी मान्यता मिली है लेकिन बांग्लादेश के संविधान में जुआ और देह व्यापार को रोकने के प्रयासों का प्रावधान है. कानून में बाल देह व्यापार, जबरन देह व्यापार और बिना लाइसेंस वाले वेश्यालयों पर सख्त पाबंदी है. फिर भी इन नियमों का उल्लंघन आम बात है. विशेषज्ञों का कहना है कि कानूनी ढांचे के बावजूद व्यावहारिक नियंत्रण और निगरानी की कमी इसे जटिल बनाती है.

29,000 कम उम्र की लड़कियां इस दलदल में फंसी

बांग्लादेश में देह व्यापार की वैधता के बावजूद इसे लेकर चिंताएं कम नहीं हैं. गरीबी और मजबूरी के कारण कई लड़कियों को इस धंधे में जबरन धकेला जाता है. गांवों में गरीब परिवार अपनी बेटियों को कुछ हजार रुपये के बदले बेच देते हैं. बिचौलिए शादी का झांसा देकर लड़कियों को बहला-फुसलाकर वेश्यालयों तक पहुंचाते हैं. एक अनुमान के अनुसार इस समय 29,000 कम उम्र की लड़कियां इस दलदल में फंसी हैं.

बांग्लादेश में देह व्यापार का सबसे बड़ा इलाका दौलतदिया है जिसे दुनिया के सबसे बड़े वेश्यालयों में से एक माना जाता है. यहां रोजाना हजारों पुरुषों की आवाजाही होती है. इस इलाके में काम करने वाली महिलाएं न केवल शारीरिक शोषण का शिकार होती हैं बल्कि सामाजिक बहिष्कार का दंश भी झेलती हैं. कई महिलाएं और लड़कियां यहां बचपन से ही इस पेशे में धकेल दी जाती हैं जिससे उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं बचता.

दुनिया में कहां-कहां है वैध?

बांग्लादेश के अलावा ऑस्ट्रिया, न्यूजीलैंड, बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया (कुछ राज्यों में) जैसे देशों में भी देह व्यापार को कानूनी दर्जा प्राप्त है. ऑस्ट्रिया में इस पेशे से जुड़ी महिलाएं टैक्स देती हैं और उनकी सेहत की नियमित जांच होती है. बेल्जियम में इसे कला के रूप में देखा जाता है. जबकि बांग्लादेश में यह गरीबी और मजबूरी बन गया है.

यह भी पढ़ें-  साहिल शुक्ला या मुस्कान रस्तोगी… सौरभ राजपूत मर्डर में कौन सबसे बड़ा दरिंदा, जानें पूरी कहानी!