नई दिल्ली: इजरायल-हमास के संघर्ष को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने भारत में चबाड हाउस और इजराइली दूतावास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है. इसको लेकर दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार के आदेश पर मध्य दिल्ली के चांदनी चौक में स्थित चबाड हाउस और राजधानी दिल्ली में […]
नई दिल्ली: इजरायल-हमास के संघर्ष को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने भारत में चबाड हाउस और इजराइली दूतावास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है. इसको लेकर दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार के आदेश पर मध्य दिल्ली के चांदनी चौक में स्थित चबाड हाउस और राजधानी दिल्ली में स्थित इजराइली दूतावास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
इजराइल ने हमास के खिलाफ ने हमले तेज कर दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल ने युद्ध में अपने 3 लाख सैनिकों को उतार दिया है. युद्ध के तीसरे दिन इजराइल की सेना ने गाजा पट्टी की घेराबंदी करते हुए खाने-पीने के सामान, ईंधन व बिजली की आपूर्ति रोक दी है. इससे घबराए हुए हमास ने इजराइल के सामने संघर्ष विराम करने का प्रस्ताव दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक हमास के नेता मूसा अबू मरजूक ने कहा हमने अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है. ऐसे में हम इजराइल के साथ संभावित संघर्ष विराम पर चर्चा के लिए तैयार हैं.
इजराइल हमास के हमले का भीषण तरीके से जवाब दे रहा है. इस बीच खबर आ रही है कि विदेशों में रहने वाले इजरायली नागरिक युद्ध में हिस्सा लेने अपने देश वापस जाना शुरू कर चुके हैं. मीडिया से बात करते हुए कुछ इजराइली लोगों ने कहा कि उनके देश पर लगातार हमला किया जा रहा है ऐसे में उनका वापस लौटना जरूरी है. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने देश के लिए लड़ने की जरूरत है. इतना ही नहीं वो लोग अपने पुरे परिवार के साथ इजराइल वापस जा रहे हैं.