महिला ने निकाला डेटिंग का अनोखा तरीका लोगों ने बताया डिजिटल ऐप से अच्छा

नई दिल्ली: आज के समय में रफ़्तार भरी दुनिया में लोगों को समय की बहुत कमी है. ऐसे में लोग अपने जीवन साथी की तलाश पारम्परिक तरीके से करने की बजाय डिजिटल ऐप या सोशल साइट्स पर कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग क्लब और बार में भी जाकर अपने पार्टनर की तलाश करते हैं. […]

Advertisement
महिला ने निकाला डेटिंग का अनोखा तरीका लोगों ने बताया डिजिटल ऐप से अच्छा

Vikash Singh

  • July 19, 2023 2:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: आज के समय में रफ़्तार भरी दुनिया में लोगों को समय की बहुत कमी है. ऐसे में लोग अपने जीवन साथी की तलाश पारम्परिक तरीके से करने की बजाय डिजिटल ऐप या सोशल साइट्स पर कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग क्लब और बार में भी जाकर अपने पार्टनर की तलाश करते हैं. ऐसा कहा जाता है ऐसे रिश्ते ज्यादा कामयाब नहीं हो पाते हैं. ऐसे में एक महिला ने डेटिंग का एक नया तरीका ढूंढ़ निकला है. सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा इस तरीके को खासा पसंद किया जा रहा है.

महिला ने फ्लर्टिंग के लिए बिजनेस कार्ड बताया

USA में न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन की रहने वाली महिला का नाम मिरियम मकालिया वेंस बताया जा है. वह अपने इस नए तरीके को फ्लर्टिंग के लिए बिजनेस कार्ड कहती है. उसने अपने ट्विटर अकाउंट से एक अनोखे कार्ड की तस्वीर साझा किया और लिखा ‘हाय मुझे लगता है तुम क्यूट हो’ और आगे अपना परिचय दिया है. कार्ड पर अपने परिचय और नंबर के साथ लिखा है आपको लगता है कि मैं सूंदर हूं तो संपर्क करें.

https://twitter.com/MakaliaVance/status/1681076293134155776?t=rqXmzncu028cjXLTqFTXNg&s=08

ऑनलाइन डेटिंग से अच्छा बताया

मकालिया वेंस ने अपने ट्वीट के कैप्शन में डेटिंग ऐप्स को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है और लिखा है. डेटिंग ऐप्स इतने खराब हैं कि मुझे फ्लर्टिंग के लिए बिज़नेस कार्ड बनवाना पड़ा. लोगों के लिए यह तरीका बिलकुल नया है इसको लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

भारत में लोकप्रिय हैं ये डेटिंग ऐप

भारत में डेटिंग ऐप की संख्या इतनी अधिक है कि उसकी गिनती संभव नहीं है. लेकिन भारत में शुरू से टिंडर ऐप आया था और आज भी लोग उसको खूब पसंद करते हैं.

चमोली: ट्रांसफार्मर फटने से सब-इंस्पेक्टर और 5 होम गार्ड समेत 15 की मौत, न्यायिक जांच के आदेश

Advertisement