नई दिल्लीः इस्लाम में हिजाब को महिलाओं के ड्रेस कोड का अहम हिस्सा माना जाता है। हालांकि, कई देशों में अब महिलाएं हिजाब से आजादी पाने के लिए लड़ रही हैं। इस लिस्ट में ईरान का नाम भी शामिल है। ईरान में महिलाएं लंबे समय से हिजाब पहनने का विरोध कर रही हैं। लेकिन हद तो तब हो गई जब एक लड़की ने हिजाब का विरोध करते हुए अपने कपड़े उतार दिए। सोशल मीडिया पर ईरान की एक यूनिवर्सिटी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की सिर्फ अंडर गार्मेंंट में नजर आ रही है। इस वीडियो ने इस्लामिक देशों समेत पूरी दुनिया में बवाल मचा दिया है।
ऑनलाइन रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो शनिवार का है। देश के सख्त इस्लामिक ड्रेस कोड के विरोध में एक छात्रा ने सारी हदें पार कर दीं। पुलिस ने प्रदर्शनकारी लड़की को हिरासत में ले लिया है। हालांकि, यह वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक महिला यूनिवर्सिटी की दीवार पर अर्धनग्न अवस्था में बैठी नजर आ रही है।
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। ईरान की इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता आमिर महजौब का कहना है कि पुलिस ने लड़की से पूछताछ की है, जिसमें पता चला है कि वह गंभीर मानसिक दबाव से जूझ रही है।
सोशल मीडिया पर ज़्यादातर लोगों का दावा है कि महिला ने हिजाब के विरोध में अपने कपड़े उतारे हैं। उनका कहना है कि महिला ने जानबूझकर अपने कपड़े उतारे हैं। ईरान में महिलाओं के लिए हिजाब पहनना अनिवार्य है। महिला ने इस कानून के विरोध में ऐसी प्रतिक्रिया दी है। हालांकि ईरानी मीडिया के मुताबिक महिला को ऐसा करने की कड़ी सज़ा मिली है। उसे मानसिक अस्पताल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः- पत्नी के ब्रेस्ट मिल्क में प्रोटीन शेक मिलाकर पीते थे आयुष्मान खुराना, कपल ने शेयर किया हनीमुन का किस्सा
आज मनाया जा रहा है भाई दूज, जानें पूजा विधि, तिलक का सही समय और महत्व
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…