नई दिल्ली: दुनिया के अलग-अलग देशों में अलग-अलग तरह के कानून हैं। देशों में लगभग हर चीज़ के लिए कानून तय हैं. इस कानून के मुताबिक लोगों को वो काम करना होगा. अगर कोई कानून से बाहर जाकर काम करता है तो वह गैरकानूनी है. और ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाती है. दुनिया के अलग-अलग देशों में शादी को लेकर कई नियम बनाए गए हैं. इसमें शादी की उम्र भी तय की जाती है कि किस उम्र में शादी की जा सकती है. दुनिया के इस देश में एक अजीब तरह का कानून है. जहां एक पिता अपनी गोद ली हुई बेटी से भी शादी कर सकता है. ये कानून वहां की सरकार ने ही बनाया था.
बच्चा पैदा करना किसी भी माता-पिता के लिए बहुत खुशी की बात होती है. पुत्र और पुत्री की प्राप्ति के लिए माता-पिता अलग-अलग स्थानों पर जाकर मन्नतें मांगते हैं और प्रसाद चढ़ाते हैं। लेकिन कुछ लोग माता-पिता नहीं बन पाते हैं. ऐसे माता-पिता बच्चों को गोद लेते हैं. इसलिए जो अविवाहित लोग शादी नहीं करना चाहते वे भी बच्चे गोद लेते हैं. गोद लिए गए बच्चों को भी अपने जैविक बच्चों जितना ही प्यार दिया जाता है. चाहे बेटा हो या बेटी. लेकिन ईरान में मामला अलग है. ईरान में अगर कोई पिता अपनी बेटी को गोद लेता है. तो वह उससे शादी भी कर सकता है. साल 2013 में ईरान की तत्कालीन सरकार ने यह कानून पारित किया था. आपको बता दें कि दुनिया के किसी भी देश में इतना शर्मनाक कानून नहीं है.
ईरान में शादी को लेकर कानून बाकी दुनिया से काफी अलग है. भारत में लड़कियों की शादी की आधिकारिक उम्र 18 साल और लड़कों की 21 साल है। इसलिए ईरान में 9-13 साल की लड़कियों की भी शादी हो सकती है. इसलिए लड़के 15 साल की उम्र में शादी कर सकते हैं।
Also read…
सरकार का वक्फ संशोधन बिल होगा फेल! 13 दिन में 3.66 करोड़ मुस्लिमों ने भेजा ईमेल