नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार से वोटिंग जारी है। साथ ही काउंटिंग के शुरुआती रुझान सामने आने लगे हैं। अब तक के रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप 95 तो वहीं भारतवंशी कमला हैरिस इलेक्टोरल कॉलेज में आगे चल रहे हैं। मालूम हो कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज होते हैं, […]
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार से वोटिंग जारी है। साथ ही काउंटिंग के शुरुआती रुझान सामने आने लगे हैं। अब तक के रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप 95 तो वहीं भारतवंशी कमला हैरिस इलेक्टोरल कॉलेज में आगे चल रहे हैं। मालूम हो कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज होते हैं, जिसमें जितने के लिए 270 की जरूरत होती है।
बता दें कि अमेरिकी चुनाव में पॉप स्टार से लेकर कई हाई प्रोफाइल लोग कमला हैरिस के साथ खड़े हैं। इधर एलन मस्क और मेल गिब्सन जैसे हस्ती ट्रंप के समर्थन में हैं। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली ने मतदान से पहले कहा कि कमला हैरिस की तुलना में डोनाल्ड ट्रंप बेहतर हैं।
नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए अमेरिका के 19 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे। डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस को जीतने के लिए 538 इलेक्टोरल वोट में से 270 की जरूरत होगी। अमेरिका का नया बॉस कौन होगा उसके नतीजे 7 स्विंग स्टेट तय करेंगे। मालूम हो कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने वाली कमला हैरिस पहली महिला हैं। वहीं ट्रंप तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं।
यूपी उपचुनाव के बाद योगी नहीं रहेंगे CM! अखिलेश के विधायक के दावे ने मचाया हड़कंप