दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में हैलोवीन का जश्न बदला मातम में, 150 अधिक ने गंवाई जान

नई दिल्ली: दुनिया के कई शहरों में हैलोवीन फेस्टिवल मनाया जाता है. ये फेस्टिवल खासकर पश्चिमी देश मनाते हैं, लेकिन अब दुनिया के कई हिस्सों में भी इसे मानाया जाने लगा है। दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में बड़ा हादसा हो गया. 29 अक्टूबर 2022 (शनिवार) को हैलोवीन फेस्टिवल मनाने पहुंचे लोगों के बीच भगदड़ […]

Advertisement
दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में हैलोवीन का जश्न बदला मातम में, 150 अधिक ने गंवाई जान

Deonandan Mandal

  • October 31, 2022 2:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: दुनिया के कई शहरों में हैलोवीन फेस्टिवल मनाया जाता है. ये फेस्टिवल खासकर पश्चिमी देश मनाते हैं, लेकिन अब दुनिया के कई हिस्सों में भी इसे मानाया जाने लगा है।

दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में बड़ा हादसा हो गया. 29 अक्टूबर 2022 (शनिवार) को हैलोवीन फेस्टिवल मनाने पहुंचे लोगों के बीच भगदड़ मच गई. जश्न का शोर देखते ही देखते मातम में बदल गया. लोग एक दूसरे को रौंदकर वहां से भागने लगे. जो वहां से नहीं निकल सके उनकी सांसे निकल गई. इस दर्दनाक हादसे में 151 लोगों की मौत हो गई जिसमें 19 विदेशी नागरिक भी शामील है. जबकि सैकड़ों घायलों का उपचार जारी है।

सियोल के इटावन इलाके के प्रसिद्ध नाइट स्पॉट पर ये लोग नो मास्क हैलोवीन मनाने के लिए पहुुंचे थे. कोविड विस्फोट के बाद ये पहला हैलोवीन फेस्टिवल था जिसमें भीड़ भी खूब उमड़ी, संकरी सी सड़क पर इतने लोग आ गए कि रास्ता ही ब्लॉक हो गया. मंजर ऐसा हो गया था कि इंसान एक दूसरे को कुचलते हुए आगे बढ़ रहे थे. हैलोवीन फेस्टिवल में इतना लोग पहुंचे थे कि खुद को संभालना भारी हो रहा था।

रेस्क्यू टीम, फायर फाइटर्स, लोकल पुलिस और एंबुलेंस के साथ मेडिकल स्टाफ जब तक वहां पहुंचे, तब तक 151 से अधिक लोगों की मौत हो गई. दक्षिण कोरिया सरकार तक जैसे ही खबर पहुंची, वैसे ही हड़कंप मच गया. राष्ट्रपति यून सुक-योल ने डिजास्टर मैनेजमेंट को रेस्क्यू में लगा दिया है।

50 से ज्यादा लोगों की मौत

सियोल की सड़कों पर सैकड़ों लोग अचेत अवस्था में गिरे पड़े थे. ये सभी मौत के मुंह में धीरे-धीरे समा रहे थे. साउथ कोरिया की मीडिया में दावा किया गया है कि हैलोवीन फेस्ट हादसे में मरने वाले 50 लोग यानी लगभग एक तिहाई मौतों की वजह कार्डियक अरेस्ट था. इसका मतलब है कि ये लोग भगदड़ में ऐसा फंसे कि सांस लेना काफी मुश्किल हो गया।

हैलोवीन हादसे में अब तक

151 लोगों की मौत
76 लोग घायल
19 की हालत गम्भीर
270 के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई है.

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement