Myanmar में सेना ने हवाई हमले कर नागरिकों पर बरसाए बम, बच्चों समेत 100 से ज्यादा की मौत

नई दिल्ली: म्यांमार की सेना ने कल मंगलवार (11 अप्रैल) को सैन्य शासन के खिलाफ एक कार्यक्रम में जमा हुई आम लोगों की भीड़ पर हवाई हमले किए। मिली जानकारी के अनुसार, इस हमले में बच्चों और महिलाओं समेत कई लोग मारे गए हैं। वहीं इस हमले में 100 से ज्यादा नागरिकों के मारे जाने […]

Advertisement
Myanmar में सेना ने हवाई हमले कर नागरिकों पर बरसाए बम, बच्चों समेत 100 से ज्यादा की मौत

Noreen Ahmed

  • April 12, 2023 7:27 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: म्यांमार की सेना ने कल मंगलवार (11 अप्रैल) को सैन्य शासन के खिलाफ एक कार्यक्रम में जमा हुई आम लोगों की भीड़ पर हवाई हमले किए। मिली जानकारी के अनुसार, इस हमले में बच्चों और महिलाओं समेत कई लोग मारे गए हैं। वहीं इस हमले में 100 से ज्यादा नागरिकों के मारे जाने की संभावना जताई गई है। दरअसल यह कार्यक्रम सैन्य शासन के विरोधियों की तरफ से आयोजित किया गया था, जिसमें आम नागरिक भी शामिल हुए थे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र ने भी आम नागरिकों पर म्यांमार की सेना के हवाई हमले की घोर निंदा की है। साथ ही संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर तुर्क ने बयान जारी कर बताया कि हवाई हमले की रिपोर्ट बेहद परेशान करने वाली है। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि ऐसा लग रहा है कि पीड़ितों में कार्यक्रम में नृत्य कर रहे स्कूली बच्चे और उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने वाले अन्य नागरिक शामिल हैं, जिस समारोह पर सेना ने हेलीकॉप्टर के जरिए बम बरसाए।

म्यांमार की सेना ने मचाया कत्लेआम, अपने ही लोगों पर बरसाए बम...हवाई हमले  में 100 से ज्यादा मौतें - Myanmar military air strike on crowd killed more  than 100 citizen rebel gathering

म्यांमार में स्थानीय लोगों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस हवाई हमले में सैन्य शासन विरोधी समूह नेशनल यूनिटी गवर्नमेंट (एनयूजी) का कार्यालय तबाह हो गया है। साथ ही उनका कहना है कि बमबारी के वक्त समारोह में महिलाओं और बच्चों समेत 150 से अधिक लोग हिस्सा ले रहे थे। उन्होंने बताया कि मरने वाले लोगों में सैन्य शासन विरोधी सशस्त्र समूहों और अन्य राजनीतिक संगठनों के नेता भी शामिल हैं।

सैन्य तख्तापलट के बाद 3 हजार से ज्यादा नागरिकों के मारे जाने का अंदाजा

बता दें कि म्यांमार की सेना ने फरवरी साल 2021 में तख्तापलट कर देश की सत्ता अपने हाथ में ले ली थी। उस वक्त से म्यांमार में सैन्य शासन के विरूद्ध प्रदर्शन चल रहे हैं। देश की सेना इन प्रदर्शनों को दबाने के लिए आम लोगों पर बलपूर्वक कार्रवाई कर रही है। सेना की कार्रवाई में अब तक 3 हजार से ज्यादा नागरिकों की मौत का अंदाजा है।

We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’

Advertisement