ब्रिटेन में प्रधानमंत्री को मिलता है दो वेतन, वजह जान हो जाएंगे हैरान

नई दिल्ली: ब्रिटेन में शुक्रवार को आम चुनाव के नतीजे आ गए. इस दौरान 14 सालों सत्ता में काबिज कंजर्वेटिव पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, विपक्षी लेबर पार्टी को चुनाव में बंपर जीत मिली है. लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर ब्रिटेन के नए पीएम बन गए हैं. बता दें […]

Advertisement
ब्रिटेन में प्रधानमंत्री को मिलता है दो वेतन, वजह जान हो जाएंगे हैरान

Vaibhav Mishra

  • July 5, 2024 9:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: ब्रिटेन में शुक्रवार को आम चुनाव के नतीजे आ गए. इस दौरान 14 सालों सत्ता में काबिज कंजर्वेटिव पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, विपक्षी लेबर पार्टी को चुनाव में बंपर जीत मिली है. लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर ब्रिटेन के नए पीएम बन गए हैं. बता दें कि राजशाही और लोकतंत्र दोनों व्यवस्थाओं के साथ चलने वाले ब्रिटेन में पीएम को दो-दो बार सैलरी मिलती है. आइए जानते हैं क्यों…

दो सैलरी क्यों मिलती है?

ब्रिटिश को दो तरह की सैलरी मिलती है. पहली उन्हें एक सांसद के रूप में काम करने की सैलरी और दूसरी सरकार चलाने की सैलरी. बतौर सांसद पीएम को 91,346 पाउंड यानी 97.20 लाख रुपये सालाना मिलते हैं. वहीं, सरकार चलाने के लिए प्रधानमंत्री को 80,807 ब्रिटिश पाउंड यानी 86.28 लाख रुपये मिलते हैं. अगर दोनों कमाई को जोड़ें तो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को साल में करीब 1 करोड़ 83 लाख रुपये मिलते हैं.

ये सुविधाएं भी मिलती हैं

इसके साथ ही ब्रिटेन के पीएम को कई तरह की सुविधाएं भी मिलती हैं. उन्हें 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर एक आवास और दफ्तर मिलता है. साथ ही एयरक्राफ्ट और गाड़ी की भी सुविधाएं मिलती हैं. प्रधानमंत्री को यात्रा, स्टाफ खर्च समेत कई दूसरी चीजों के लिए भत्ता भी मिलता है. पद से हटने के बाद भी ब्रिटिश पीएम को कई तरह के आर्थिक फायदें मिलते हैं. बतौर पूर्व प्रधानमंत्री उन्हें सालना वेतन का 25 फीसदी मिलता है.

यह भी पढ़ें-

मंदिरों में झुकाया सिर, भारतीयों के दिलों में बनाई जगह, कुछ इस तरह से स्टार्मर ने सुनक को हराया

Advertisement