नई दिल्ली। बांग्लादेश में स्कूल-कॉलेज की छात्राओं को छोड़ने वाले कट्टरपंथी जेल से रिहा हो गए हैं। जेल से रिहाई के बाद इन कट्टरपंथियों का स्वागत फूल और कुरान से हुआ है। जिसे लेकर लोग भड़क गए हैं। इस बीच iTV नेटवर्क ने इस मुद्दे पर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे..

1-छात्रा को छेड़ने वाले का जेल से छूटने पर फूलों और कुरान से स्वागत, लड़कियों के लिए जहन्नुम बन रहा बांग्लादेश?

हाँ- 93%
नहीं- 7%
कह नहीं सकते- 0%

2-छेड़छाड़ से परेशान छात्राओं के आंदोलन का यूनुस सरकार पर कोई असर पड़ेगा?

हाँ- 61%
नहीं- 35%
कह नहीं सकते- 4%

3-मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश में कई जगह होली पर रोक क्यों लगाई?

हिंदुओं से नफ़रत- 24%
इस्लामिक राष्ट्र का एजेंडा- 27%
जमातियों के इशारे पर- 40%
कह नहीं सकते- 9%

4-सरकार की आलोचना करने पर यूनुस सरकार ने अपने राजदूत हारून अल रशीद का पासपोर्ट रद्द कर दिया.. सच से डरती है यूनुस सरकार?

हाँ- 78%
नहीं- 15%
कह नहीं सकते- 7%