Advertisement

गिरफ्तारी की ख़बरों के बीच Imran Khan का PM शहबाज़ पर ट्वीट, बोले-‘संस्थाओं का हो रहा दुरुपयोग’

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व मुख्यमंत्री इमरान खान इस समय मुसीबतों से घिर गए हैं. इमरान खान के लाहौर स्थित घर पर पुलिस गैर जमानती वारंट लेकर पहुंची. दरअसल इस्लामाबाद आईजी ने आज ही उन्हें गिरफ्तार करने के आदेश दे दिए हैं. सात मार्च तक इमरान खान को कोर्ट में पेश करने के लिए कहा […]

Advertisement
गिरफ्तारी की ख़बरों के बीच Imran Khan का PM शहबाज़ पर ट्वीट, बोले-‘संस्थाओं का हो रहा दुरुपयोग’
  • March 5, 2023 4:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व मुख्यमंत्री इमरान खान इस समय मुसीबतों से घिर गए हैं. इमरान खान के लाहौर स्थित घर पर पुलिस गैर जमानती वारंट लेकर पहुंची. दरअसल इस्लामाबाद आईजी ने आज ही उन्हें गिरफ्तार करने के आदेश दे दिए हैं. सात मार्च तक इमरान खान को कोर्ट में पेश करने के लिए कहा गया था लेकिन इमरान खान के आवास पर हुई पुलिस के साथ समर्थकों की धक्का-मुक्की के बाद उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सका. फिलहाल उनके आवास के बाहर समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है.

ट्वीट कर साधा निशाना

इसी कड़ी में इमरान खान का एक ट्वीट सामने आया है. इस ट्वीट में उन्होंने पकिस्तान की वर्तमान सरकार और प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ पर निशाना साधा है. वह लिखते हैं, ‘इस देश का भविष्य क्या हो सकता है जिस पर अपराधियों को शासक के रूप में थोपा जाता है।शहबाज शरीफ को NAB द्वारा 8 बिलियन के मनी लॉन्ड्रिंग और FIA द्वारा 16 बिलियन के भ्रष्टाचार में दोषी पाया जाने वाला था जब जनरल बाजवा, जिन्हें कार्यवाही में देरी का सामना करना पड़ा एनएबी के मामलों ने उसे बचा लिया।’

‘पहले एफआईए और अब एनएबी’

पूर्व प्रधानमंत्री आगे लिखते हैं, ‘उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था। तब से, इस व्यक्ति को उन संस्थानों के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है जो उनके खिलाफ मामलों की जांच कर रहे हैं – पहले एफआईए और अब एनएबी – ताकि वह स्वतंत्र रूप से मामलों से खुद को बरी कर सकें। 16 अरब के भ्रष्टाचार और 8 अरब के मनी लॉन्ड्रिंग का “गणराज्य” बनता है।’

फरार हो गए इमरान?

बता दें, इसी बीच खबर सामने आ रही है कि इमरान खान अपने घर से फरार हो गए हैं. ऐसे में इमरान खान के आज ही गिरफ्तार होने की संभावना नहीं है. क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्री अपने ही घर से फरार हो गए हैं. हालांकि इस बात की अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement