Advertisement

Imran Khan Wife : क्या इमरान खान की दूसरी बीवी ने नाराज़गी में छोड़ दिया है घर? पत्रकार ने किया ये दावा

Imran Khan Wife नई दिल्ली, Imran Khan Wife इन दिनों पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, इमरान खान अपने निजी जीवन को लेकर काफी चर्चा में हैं. जहां पाकिस्तान के एक पत्रकार ने दावा किया है की, इमरान खान की दूसरी बेगम उन्हें छोड़ कर लाहौर अपने एक दोस्त के घर रहने चली गयी है. क्या है पूरा […]

Advertisement
Imran Khan Wife : क्या इमरान खान की दूसरी बीवी ने नाराज़गी में छोड़ दिया है घर? पत्रकार ने किया ये दावा
  • February 14, 2022 6:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Imran Khan Wife

नई दिल्ली, Imran Khan Wife इन दिनों पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, इमरान खान अपने निजी जीवन को लेकर काफी चर्चा में हैं. जहां पाकिस्तान के एक पत्रकार ने दावा किया है की, इमरान खान की दूसरी बेगम उन्हें छोड़ कर लाहौर अपने एक दोस्त के घर रहने चली गयी है.

क्या है पूरा मामला

पाकिस्तान के एक पत्रकार ने बीते शनिवार को एक दावा किया. जिसमें उसने बताया की, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के ताल्लुकात उनकी दूसरी बेगम बुशरा बीबी से कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं. इसको लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ है और अब उनकी बेगम ने घर छोड़ दिया है जिसके बाद वह लाहौर में अपने एक करीबी दोस्त के साथ रह रहीं हैं.

इमरान खान ने किया पत्रकार के दावे का खंडन

हालांकि पत्रकार के इस दावे पर खुद इमरान खान के पॉलिटिकल कम्युनिकेशन पर उनके विशेष सहायक शहबाज़ गिल का बयान भी सामने आया है. जहां उन्होंने पत्रकार के इस दावे से इंकार करते हुए बताया, ‘पत्रकार झूठी खबरें फैला रहा है. जहां अब पत्रकार के खिलाफ कोर्ट में मामला जा चुका है. आगे भी पत्रकार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.’ साथ ही उन्होंने बताया कि इमरान खान की दोनों बीवियां इस समय आराम से उनके इस्लामाबाद वाले घर में उनके साथ रह रहीं हैं.

बुशरा के दोस्त का भी बयान आया सामने

इस मामलें में खुद इमरान खान की बेगम बुशरा बीबी के दोस्त फराह खान ने भी बात की. जहां उन्होंने बतया की काफी समय से बुशरा लाहौर आयीं ही नहीं हैं. जिससे ये साफ़ है की इमरान खान की बीवी और उनके बीच सब कुछ बिलकुल ठीक है. साथ ही उन्होने इस मामले की खूब निंदा करते हुए कहा है कि लोगों को प्रधानमंत्री के निजी जीवन और राजनीती को दूर रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें:

Hijab Row: कर्नाटक में बढ़ते विवाद के बीच शिक्षण संस्थान 16 फरवरी तक किए गये बंद

Horrific Accident in Rajasthan भिवाड़ी में निर्माणाधीन इमारत हुई जमींदोज, एक की मौत- दर्जन भर मजदूर हुए घायल

 

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement