Advertisement

Pakistan: गिरफ्तार नहीं Imran Khan को अगवा किया गया… फवाद चौधरी का बड़ा दावा

नई दिल्ली: मंगलवार को पाकिस्तान में एक बार फिर इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर भारी बवाल देखने को मिल रहा है. जहां इस्लामाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई के बाद पाक रेंजर्स ने इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया है. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की अचानक गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने हाई कोर्ट के […]

Advertisement
Pakistan: गिरफ्तार नहीं Imran Khan को अगवा किया गया… फवाद चौधरी का बड़ा दावा
  • May 9, 2023 4:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: मंगलवार को पाकिस्तान में एक बार फिर इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर भारी बवाल देखने को मिल रहा है. जहां इस्लामाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई के बाद पाक रेंजर्स ने इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया है. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की अचानक गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने हाई कोर्ट के बाहर बवाल करना शुरू कर दिया. बता दें, इमरान खान की गिरफ्तारी ‘अलकादिर ट्रस्ट मामले में की गई है जिसके बाद पुलिस ने उन्हें NAB को सौंप दिया है. बवाल की आशंका को देखते हुए पूरे इलाके में इस समय धारा 144 लगा दी गई है.

PTI नेता का बड़ा दावा

इस बीच PTI प्रमुख की गिरफ्तारी को लेकर उनके करीबी बताए जाने वाले फवाद चौधरी ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा है कि इमरान खान की गिरफ्तारी नहीं की गई है बल्कि उन्हें अज्ञात लोग अपने साथ लेकर गए हैं. साफ़ शब्दों में फवाद चौधरी ने इमरान खान की गिरफ्तारी को अगवा करार दिया है. हालांकि अब इमरान खान को पुलिस ने NAB(National Accountability Bureau) के हवाले सौंप दिया है जहां मामले की आगे की जांच एजेंसी द्वारा की जाएगी.

गर्दन से पकड़कर धकेला

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे पाक रेंजर्स ने भारी सुरक्षा बल के बीच इमरान खान को गर्दन और कॉलर से पकड़कर गाड़ी में बैठाया. वीडियो में इमरान खान के आस पास भारी भीड़ दिखाई दे रही है. पाक रेंजर्स की इस भीड़ के बीच इमरान खान को देखा जा सकता है जिन्हें धकेलते हुए गाड़ी में बैठाया गया है. गिरफ्तारी की तस्वीरों से इस समय पाकिस्तान का माहौल और भी गरमाया हुआ है. बता दें, इमरान खान के वकील फैसल चौधरी ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है. वहीं पुलिस ने अब इमरान खान को NAB को सौंप दिया है.

इस मामले में हुई गिरफ्तारी

बता दें, इमरान खान की गिरफ्तारी ‘अलकादिर ट्रस्ट केस’ में हुई है. पीटीआई नेता इमरान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक भी बेहद नाराज़ नज़र आ रहे हैं. इस दौरान कोर्ट रूम के बाहर भी इमरान खान के समर्थकों की भारी भीड़ जमा रही। खबर सामने आ रही है कि इमरान खान के समर्थकों और उनके वकील के साथ भी मारपीट की गई है वहीं PTI ने इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में प्रदर्शन का ऐलान किया है.

 

Advertisement