पाकिस्तान : इमरान खान का ऐलान, मई के आखिरी हफ्ते में निकालेंगे मार्च

नई दिल्ली, पाकिसतन में सत्ता से हाथ धोने के बाद भी पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान एक्शन मोड से पीछे हटते नज़र नहीं आ रहे हैं. जहां उन्होंने एक और ऐलान कर दिया है. इसी कड़ी में साल के मई के अंतिम हफ्ते में इमरान खान इस्लामाबाद में रैली मार्च निकालने जा रहे हैं.

क्या बोले इमरान खान?

इमरान खान ने इस बात की जानकारी एक वीडियो सन्देश द्वारा की है. जहां उन्होंने अपनी राजनीतिक पार्टी पीपीपी के अलावा पाकिस्तान की आवाम से भी इस मार्च में शामिल होने की अपील की है. इस वीडियो मैसेज में उन्होंने बताया है कि उनकी पार्टी की कोर कमेटी की बैठक के दौरान ये फैसला लिया गया है. वीडियो संदेश में पाकिस्तान के पूर्व वज़ीर-ए-आज़म इमरान ख़ान ने कहा, ”हम लोगों से अपील कर रहे हैं क्योंकि हमारे मुल्क़ की तौहीन की गई है. एक साजिश के तहत देश पर सबसे ज्यादा भ्रष्ट लोगों को थोपा गया है. कैबिनेट में 60% लोग जमानत पर हैं. जिसे प्राइम मिनिस्टर बनाया गया है उसे क्राइम मिनिस्टर कहा जाता है.”

हम पूरी तरह तैयार होंगे-इमरान

पूर्व पाकिस्तान पीएम ने आगे कहा, ”मैं पूरे पाकिस्तान को संदेश देना चाहता हूं कि अब से सभी तैयारी करेंगे.हमारी तैयारी चांद रात से शुरू हो जाएगी. मैं ख़ास तौर से अपने युवाओं को बताना चाहता हूं कि आपको चांदनी रात में झंडे लेकर बाहर जाना है. उसके बाद हम इस्लामाबाद मार्च के लिए पूरी तरह तैयार होंगे.” उन्होंने सभी को बताया कि ”पूरी दुनिया को बताना होगा कि पाकिस्तान एक ज़िंदा क़ौम है.इस्लामाबाद में लोगों का समंदर आएगा. जो यह दिखाएगा कि इसके बाद कोई भी विदेशी देश हम पर एक भ्रष्ट गिरोह नहीं थोप पाएगा.”

बिलावल भुट्टो बने विदेश मंत्री

बुधवार (27 अप्रैल) बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. उनको मंत्री पद की शपथ राष्ट्रपति आरिफ़ अल्वी ने दिलाई. इस मौके पर पाकिस्तान के नवनियुक्त प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ भी मौजूद थे. बता दे, बिलावल भुट्टो पाकिस्तान के राहुल गाँधी कहे जाते हैं. जहां उनका परिवार पाकिस्तान की सियासत के बड़े पदों पर रह चुका है. उनकी माँ बेनज़ीर भुट्टो पाकिस्तान की प्रधानमंत्री रह चुकी हैं, और पिता आसिफ़ अली ज़रदारी पाकिस्तान के राष्ट्रपति का पद संभाल चुके हैं.

पाकिस्तान में इमरान ख़ान की सरकार गिरने के बाद गठबंधन सरकार ने सत्ता संभाली है, जिसकी अगुआई पीएमल (नवाज़) के शहबाज़ शरीफ़ कर रहे हैं. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी इस गठबंधन सरकार की अहम सहयोगी है.

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां

Tags

30/04/2022] रिया?: imran khanimran khan and maulana tariq jameel liveimran khan breaking newsimran khan crying in dua [8:22 pmimran khan duaimran khan jalsaimran khan latestimran khan latest newsimran khan latest speechimran khan live
विज्ञापन