दुनिया : इमरान खान का बाइडन से सवाल, बोले - साजिश में शामिल होकर..
नई दिल्ली, पाकिस्तान में सरकार गिरने के बाद भी पाक के पूर्व पीएम इमरान खान राजनीति से वह अपना कदम पीछे खींचते नज़र नहीं आ रहे हैं. अब पाकिस्तान के पूर्व वजीर-ए-आला अमेरिका के राष्ट्रपति से सवाल करते नज़र आ रहे हैं.
इमरान खान का हालिया ट्वीट अब सुर्खियां बटोर रहा है. जिसमें उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से सवाल किया है. उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट से लिखा, “बाइडन प्रशासन के लिए मेरा प्रश्न, पाकिस्तान में एक कठपुतली प्रधानमंत्री लाने के लिए 22 करोड़ से अधिक लोगों के देश के लोकतांत्रिक रूप से चुने गए पीएम को हटाने के लिए रची गयी इस साजिश में शामिल होकर, क्या आपको लगता है कि आपने पाकिस्तान में अमेरिकी विरोधी भावना को आपने कम किया है या बढ़ाया है?’ बता दे, पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार गिरने के बाद से ही पूर्व पीएम इमरान खान अमेरिकी ताकतों और विदेशी साजिशों का इसमें हाथ बता रहे हैं.
पाकिसतन में सत्ता से हाथ धोने के बाद भी पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान एक्शन मोड से पीछे हटते नज़र नहीं आ रहे हैं. जहां उन्होंने एक और ऐलान कर दिया है. इसी कड़ी में इमरान खान मई के अंतिम हफ्ते में इमरान खान इस्लामाबाद में रैली मार्च निकालने जा रहे हैं.
इमरान खान ने इस बात की जानकारी एक वीडियो सन्देश द्वारा दी थी. जहां उन्होंने अपनी राजनीतिक पार्टी पीपीपी के अलावा पाकिस्तान की आवाम से भी इस मार्च में शामिल होने की अपील की थी. इस वीडियो मैसेज में उन्होंने बताया था कि उनकी पार्टी की कोर कमेटी की बैठक के दौरान ये फैसला लिया गया है. वीडियो संदेश में पाकिस्तान के पूर्व वज़ीर-ए-आज़म इमरान ख़ान ने कहा था कि, ”हम लोगों से अपील कर रहे हैं क्योंकि हमारे मुल्क़ की तौहीन की गई है. एक साजिश के तहत देश पर सबसे ज्यादा भ्रष्ट लोगों को थोपा गया है. कैबिनेट में 60% लोग जमानत पर हैं. जिसे प्राइम मिनिस्टर बनाया गया है उसे क्राइम मिनिस्टर कहा जाता है.”
यह भी पढ़े:
गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां
दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही उन्हें विदेशी संस्थानों या विश्वविद्यालयों…
जनकपुर ने नेपाल प्रीमियर लीग 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है और पहले…
पूजा खेडकर मामले से सीख लेते हुए यूपीएससी ने अपनी सभी भर्तियों में अभ्यर्थियों का…
शावोघने ने अदालत में काफी समय तक संघर्ष किया और आज उनके 37 वर्षीय भाई…
अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ क्रूरता के मामले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को भी पीछे छोड़…
भारत में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता है। अगर आप भी इसका…