नई दिल्ली. संयुक्त राष्ट्र महासभा, यूएनजीए के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान अमेरिका में हैं. उन्होंने यूएनजीए में सभा के दौरान कश्मीर का मुद्दा उठाने की कोशिश की. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इमरान खान ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए की वो भारत के समर्थन में हैं. इसी के बाद अमेरिका में एक मीडिया हाउस को इंटरव्यू देते हुए इमरान खान ने भी अमेरिका के खिलाफ होने और चीन का समर्थन करने के संकेत दिए हैं. इमरान खान ने मीडिया हाउस के साथ इंटरव्यू के दौरान अमेरीका और चीन की तुलना करते हुए अमेरिका और डोनाल्ड ट्रंप को नीचा दिखाने की कोशिश भी की.
इमरान खान की मीडिया हाउस के साथ इंटरव्यू की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वीडियो में इमरान खान से कोई सवाल किया गया. इस पर इमरान खान ने जवाब में कहा, यदि मैं एक अमेरिकी होता तो मैं पूछता सरकार से, आपने अफगानिस्तान में इस निरर्थक युद्ध पर 1.5 ट्रिलियन डॉलर खर्च किया है. आपने इससे क्या हासिल किया है? और फिर मैंने कुछ लोगों को यह कहते हुए सुना कि हमारे सैन्य अधिकारियों को ऐसा करते रहना चाहिए. यह अगले 19 वर्षों तक चलेगा और अमेरिका में कर दाता पैसा डालते रहेंगे और अमेरिका इस निरर्थक युद्ध में अफगान में पैसा डालेंगे. चीनी पहले विश्व बुनियादी ढांचे का विकास कर रहे हैं और आपको बस चीन जाना होगा यह देखने के लिए कि उनका बुनियादी ढांचा कहां है और यहां न्यूयार्क में मैं कार को ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर इधर-उधर उछालता हुआ देख रहा हूं. ये पैसा बर्बाद हो रहा है.
इससे पहले भी अमेरिका में ही इमरान खान ने चीन की तारीफ की थी. उन्होंने चीनी सरकार की तारीफ करते हुए कहा था कि, अगर उनके (पाकिस्तान के) पास शासन का चीनी मॉडल होता, तो वे लाखों लोगों को गरीबी से बाहर निकालते. उन्होंने कहा था, सिर्फ इतना ही नहीं, जिस तरह से उन्होंने (चीन ने) भ्रष्टाचार से निपटा है, दुर्भाग्य से मैं पाकिस्तान में ऐसा नहीं कर सकता. पिछले पांच वर्षों में चार सौ पचास मंत्री स्तर के लोगों को भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में डाल दिया गया है. मेरा मतलब है, काश मैं अपने देश में ऐसा कर पाता.
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…