पाकिस्तान : मरियम नवाज़ को लेकर इमरान के बयान पर बवाल, बोले- कहीं तुम्हारे पति…

नई दिल्ली, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इस साल अपनी सत्ता से हाथ धो बैठे हैं, लेकिन विवादित बयानबाज़ी का सिलसिला अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच पूर्व पीएम इमरान, मरियम नवाज़ को लेकर किये गए अपने एक बयान से निशाने पर आ गए हैं. विपक्ष से लेकर पूर्व पत्नी […]

Advertisement
पाकिस्तान : मरियम नवाज़ को लेकर इमरान के बयान पर बवाल, बोले- कहीं तुम्हारे पति…

Riya Kumari

  • May 22, 2022 7:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इस साल अपनी सत्ता से हाथ धो बैठे हैं, लेकिन विवादित बयानबाज़ी का सिलसिला अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच पूर्व पीएम इमरान, मरियम नवाज़ को लेकर किये गए अपने एक बयान से निशाने पर आ गए हैं.

विपक्ष से लेकर पूर्व पत्नी ने की आलोचना

पूर्व वज़ीर-ए-आला इमरान खान एक बार फिर अपने बयान से पाकिस्तान में चर्चा में आ गए हैं. उन्होंने इस बार भी एक विवादित टिप्पणी की है. दरअसल, इमरान खान ने मुल्तान के सरगोधा में एक जनसभा के संबोधन के दौरान नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज को लेकर एक बयान दे डाला. उनके इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर विपक्ष उनकी जमकर आलोचना कर रहा है. जहां उनकी पूर्व पत्नी रेहम खान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. रेहम खान ने इमरान के इस बयान को लेकर अफ़सोस जताया है और कहा कि ‘मुझे इस बात पर बहुत शर्मिंदगी है कि मैं ऐसे घटिया आदमी से जुड़ी हुई थी.’

दे दिया विवादित बयान

पाकिस्तान की सत्ता से बेदखल होने के बाद इमरान खान जनता के बीच अपनी पहुंच बनाने को लेकर काफी व्यस्त हैं. हाल ही में इमरान, मुल्तान में एक जनसभा का संबोधन कर रहे थे. इस बीच उन्होंने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की उपाध्यक्ष मरियम नवाज को लेकर एक विवादित बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि उनके किसी जानने वाले ने सोशल मीडिया पर उन्हें मरियम नवाज के भाषण की एक क्लिप भेजी थी. इमरान ने आगे कहा कि ‘मैंने क्लिप देखी. भाषण में मरियम नवाज कई बार मेरा नाम ले रही हैं. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि मरियम थोड़ा ध्यान रखो, जिस तरह आप मेरा नाम लेती हो कहीं आपके पति नाराज न हो जाएं.’

महिलाओं ने जताई नाराज़गी

इमरान खान के इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. जहां एक ओर उनका ये बयान सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. वहीं विपक्ष के नेताओं समेत कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. खासकर पाकिस्तान की महिलाओं ने भी इस बयान को लेकर इमरान खान को जमकर लताड़ लगाई है. साथ ही कुछ लोगों ने इमरान खान को ऐसे बयान न देने की सलाह भी दी है.

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार

Advertisement