Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Imran Khan : पाकिस्तान में सेनाध्यक्ष से मिले इमरान खान, टला राष्ट्र के नाम संबोधन

Imran Khan : पाकिस्तान में सेनाध्यक्ष से मिले इमरान खान, टला राष्ट्र के नाम संबोधन

Imran Khan नई दिल्ली, Imran Khan इमरान खान की प्रधानमंत्री की गद्दी पर मंडरा रहे खतरे के बीच अब उन्होंने पाकिस्तान की आवाम के नाम अपना संबोधन टाल दिया है. उन्होंने ये फैसला पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल बाजवा से मिलने के बाद लिया है. وزیراعظم عمران خان کا آج قوم سے خطاب موخر ہو […]

Advertisement
Imran Khan
  • March 30, 2022 6:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Imran Khan

नई दिल्ली, Imran Khan इमरान खान की प्रधानमंत्री की गद्दी पर मंडरा रहे खतरे के बीच अब उन्होंने पाकिस्तान की आवाम के नाम अपना संबोधन टाल दिया है. उन्होंने ये फैसला पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल बाजवा से मिलने के बाद लिया है.

टला राष्ट्र के नाम संबोधन

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज राष्ट्र के नाम संबोधन को टाल दिया. इस बात की जानकारी सूचना मंत्री फ़वाद चौधरी द्वारा दी गयी. जहां खबर है कि बुधवार शाम सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से मुलाकात की. जहां पेशावर में एक सेना अधिकारी के अंतिम संस्कार में शरीक होने के बाद सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा इस्लामाबाद के लिए रवाना हुए. बता दें, कि आज दोपहर इमरान खान ने कैबिनेट की मीटिंग बुलाई थी जिसमें उन्होंने ये भरोसा जताया कि वह इस्तीफ़ा नहीं देंगे.

फ्लोर टेस्ट से लगा झटका

इमरान खान को तगड़ा झटका लगा है. दरअसल, MQM के दो मंत्रियों ने इमरान की कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है, बता दें कि MQM इमरान खान की सरकार में सहयोगी पार्टी थी, लेकिन बुधवार को ही MQM ने विपक्षी पार्टियों से समझौता कर इमरान की कैबिनेट से इस्तीफ़ा दे दिया है.

इससे पहले बुधवार सुबह पीपीपी प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी ने ट्वीट कर संयुक्त विपक्ष और MQM के बीच के समझौते की जानकारी दी.

बता दें कि पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है. इस पर 31 मार्च से चर्चा होनी है, लेकिन चर्चा से पहले ही MQM और पीपीपी के समझौते के बाद इमरान खान सरकार ने बहुमत खो दिया है.

ये है पाकिस्तानी असेंबली का पूरा गणित

पाकिस्तान असेंबली में 342 सदस्य हैं, वहीं बहुमत के लिए 172 सदस्यों की ज़रूरत होती है. अब MQM ने इमरान का साथ छोड़ दिया है, जिसके बाद विपक्ष के पास 177 सदस्यों का समर्थन हो जाएगा. जबकि इमरान खान के पास अब सिर्फ 164 सदस्यों का समर्थन रह जाएगा. वहीं, पाकिस्तानी असेंबली के गणित के मुताबिक विपक्ष को इमरान खान की सरकार गिराने के लिए सिर्फ 172 सदस्यों की जरुरत है, जो अब मुमकिन नज़र आ रही है.

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया

 

Advertisement