Imran Khan on Human Rights Violation in Kashmir, Kashmir me Manavdhikaar ulanghan per Imran Khan ka byaan: इमरान खान का कहना है कि भारत में कश्मीरियों को मानवाधिकारों के सबसे खराब उल्लंघन का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने एक ट्वीट करके भारतीय सरकार की आरएसएस विचारधारा को फासिस्ट मानसिकता बताया है. उनका कहना है कि कश्मीर में लोगों ने अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है और इसके पीछे सरकार शामिल है. उन्होंने भारत के न्यूयॉर्क शहर के कौंसुल-जनरल, संदीप चक्रवर्ती के उस बयान को लेकर निशाना साधा है जिसमें संदीप ने कहा है कि कश्मीर में हिंदूओं की वापसी के लिए इजराइल की तरह एक मॉडल तैयार किया जा रहा है.
नई दिल्ली. Imran Khan on Human Rights Violation in Kashmir: पाकिस्तान के प्रधान मंत्री, इमरान खान ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर कश्मीर मुद्दे पर अनदेखी पर दुनिया को लताड़ा. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का कहना है कि भारती अधिकृत कश्मीर में भारी सैन्य तैनाती भारत सरकार की आरएसएस की विचारधारा की फासीवादी मानसिकता को दर्शाती है जिसने 100 दिनों से अधिक समय से कब्जे वाले कश्मीर की घेराबंदी जारी रखी है. बुधवार को एक ट्वीट में, उन्होंने कहा कि कश्मीरियों को उनके मानवाधिकारों के सबसे खराब उल्लंघन का सामना करना पड़ रहा है. इमरान खान ने कहा कि शक्तिशाली देश अपने व्यापारिक हितों के कारण चुप रहते हैं. उन्होंने भारत द्वारा कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने के बाद से कई बार कहा है कि भारतीय सरकार लोगों के मानवधिकारों का उल्लंघन कर रही है.
Shows the fascist mindset of the Indian govt's RSS ideology that has continued the siege of IOJK for over 100 days, subjecting Kashmiris to the worst violation of their human rights while the powerful countries remain silent bec of their trading interests. https://t.co/ESZiaVp563
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) November 27, 2019
https://www.facebook.com/vivekagnihotri/videos/10157701546301753/
Also read, ये भी पढ़ें: Imran Khan Calls India Government and RSS Ideology Fascist: पाकिस्तान PM इमरान खान ने भारत सरकार और RSS की विचारधारा को बताया फासिस्ट, न्यूयॉर्क में इंडियन कौंसुल जनरल संदीप चक्रवर्ती के बयान पर साधा निशाना