Imran Khan Mega Rally : पाकिस्तान में सियासी हलचल के बीच, इस्लामाबाद में इमरान खान आज करेंगे रैली

Imran Khan Mega Rally नई दिल्ली, Imran Khan Mega Rally पाकिस्तान में इमरान की सरकार जानी लगभग तय है. लेकिन अपनी गद्दी बचाने के लिए वज़ीर ए आज़म कई कोशिशें कर रहे हैं. इस सिलसिले में शाम 4 बजे पाक प्रधानमंत्री इस्लामाबाद में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. इमरान खान आज करेंगे संबोधन तहरीक-ए-इंसाफ […]

Advertisement
Imran Khan Mega Rally : पाकिस्तान में सियासी हलचल के बीच, इस्लामाबाद में इमरान खान आज करेंगे रैली

Riya Kumari

  • March 27, 2022 4:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Imran Khan Mega Rally

नई दिल्ली, Imran Khan Mega Rally पाकिस्तान में इमरान की सरकार जानी लगभग तय है. लेकिन अपनी गद्दी बचाने के लिए वज़ीर ए आज़म कई कोशिशें कर रहे हैं. इस सिलसिले में शाम 4 बजे पाक प्रधानमंत्री इस्लामाबाद में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं.

इमरान खान आज करेंगे संबोधन

तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) के सीनेटर फैसल जावेद द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर 3 बजे इस्लामाबाद के परेड एवेन्यू में जनसभा शुरू होगी. इमरान खान द्वारा शाम 4 बजे इस ऐतिहासिक सभा को संबोधित करने की उम्मीद जताई जा रही है. अनुमान लगाए जा रहे हैं की इमरान खान इस दौरान लोगों और पकिस्तान की आवाम के बीच अपनी छवि सुधारने के लिए किसी बड़े प्रशासनिक निर्णय की घोषणा कर सकते हैं. ज्ञात हो कि पकिस्तान के इस्लामाबाद में पीपीपी के लंबे मार्च के बाद 8 मार्च इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के खिलाफ जिसका फैसला कल हो सकता है.

पीटीआइ और विपक्षी दल दोनों को रैली इजाजत

गौरतलब है कि सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और विपक्षी दल जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फजल (जेयूआई-एफ) को 27 मार्च के दिन राजधानी इस्लामाबाद में स्थानीय प्रशासन ने पावर शो आयोजित करने की इज़ाज़त दे दी है और एनओसी जारी किया जा चुका है. इस्लामाबाद पुलिस द्वारा रैली की योजना को उनके ट्विटर हैंडल पर साझा किया गया है. जहां सामान्य यातायात को रेड जोन में खोलने का फैसला किया गया है. इस बीच मेट्रो बस सेवा निलंबित रहेगी साथ ही रुट को कश्मीर चौक से रावल बांध चौक तक रोका गया है. इसके अलावा पकिस्तान के दो शहरों इस्लामाबाद और रावलपिंडी में मेट्रो बस सेवा को अनिश्चित काल तक निलंबित कर दिया गया है.

गिर सकती है सरकार

बता दें की अविश्वास प्रस्ताव के सफल होने पर पाक की विपक्ष की सरकार को पूरा विश्वास है. पकिस्तान के पीएम इमरान खान भी इस दौरान भी अपनी सरकार को बचाने की पुरज़ोर कोशिश कर रहे हैं लेकिन उन्हीं की पार्टी के कई नेता उनके खिलाफ अपना मत दे चुके हैं.

यह भी पढ़ें:

Yogi Adityanath Shapath : ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य बन सकते हैं उपमुख्यमंत्री, लिस्ट में कई नाम चौंकाने वाले

SHARE
Advertisement