नई दिल्ली: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इस समय सियासी और आर्थिक दोनों संकट से घिरा हुआ है. जहां पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी होने के बाद भी उनकी मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पाकिस्तान स्थित पंजाब सरकार ने इमरान खान पर आरोप लगाया है कि उनके जमान पार्क स्थित घर में 30 […]
नई दिल्ली: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इस समय सियासी और आर्थिक दोनों संकट से घिरा हुआ है. जहां पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी होने के बाद भी उनकी मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पाकिस्तान स्थित पंजाब सरकार ने इमरान खान पर आरोप लगाया है कि उनके जमान पार्क स्थित घर में 30 से 40 आतंकवादी छिपे हुए हैं. पंजाब की अंतरिम सरकार ने PTI अध्यक्ष के घर में छिपे 30-40 आतंकवादियों को पुलिस को सौंपने के लिए कहा है. इसके लिए इमरान खान को 24 घंटों की समय सीमा दी गई है.
इन सभी आतंकवादियों के पूर्व प्रधानमंत्री के लाहौर स्थित जमान पार्क आवास में छिपे होने की खबर है. लाहौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कार्यवाहक सूचना मंत्री आमिर मीर ने कहा है कि इन आतंकियों को PTI को पुलिस के हवाले कर देना चाहिए नहीं तो कानून अपना काम करेगा. उन्होने बताया है कि ‘आतंकवादियों’ की मौजूदगी के बारे में सरकार को पता था क्योंकि उसके पास विश्वसनीय खुफिया रिपोर्टें थी.
मीर ने बताया है कि रिपोर्ट्स काफी खतरनाक हैं. जियो-फेंसिंग के जरिए जमान पार्क में पुष्टि की गई है कि वहाँ आतंकी छिपे हुए हैं. PTI प्रमुख पिछले एक साल से सेना को निशाना बना रहे हैं. वह आगे कड़े शब्दों में कहते हैं कि ‘आतंकवादियों’ को पुलिस के हवाले कर दिया जाए. इमरान खान के लाहौर स्थित घर के बाहर कड़ी सुरक्षा है जहां पूरे इलाके को भी पूरी तरह से सील कर दिया गया है.
बता दें, पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) इमरान खान की रिहाई के विरोध में सर्वोच्च न्यायालय के सामने प्रदर्शन कर रही है. जानकारी के लिए बता दें, पाकिस्तान में पीडीएम कई पार्टियों से मिलकर बना संगठन है. इसमें सत्ताधारी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज, जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (JUIF) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) समेत कई राजनीतिक पार्टियां शामिल हैं जो इस समय इमरान खान की जमानत को लेकर सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. गौरतलब है कि चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल ने इमरान खान को लेकर इसके बाद उन्हें हाई कोर्ट से जमानत मिल गई लेकिन पकिस्तान की सियासत में इस जमानत को लेकर बवाल जारी है. चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने का फैसला किया गया है.
हमने कांग्रेस को बहुत कुछ दिया, कर्नाटक में होना चाहिए मुस्लिम डिप्टी सीएम: सुन्नी वक्फ बोर्ड