इमरान खान के सर पर चढ़ी एक और मुसीबत, FIA ने की कड़ी पूछताछ

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अब एक नई मुसीबत में फंस गए हैं। सरकार ने अब उनके खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया है। पाकिस्तान की शीर्ष जांच एजेंसी ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सरकारी अधिकारियों को विद्रोह के लिए उकसाने के आरोप में यह मामला दर्ज किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच और तकनीकी अधिकारियों वाली संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) की एक टीम पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के संस्थापक खान से उनके आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर एक विवादित पोस्ट के संबंध में पूछताछ करने के लिए अदियाला जेल पहुंची।

‘डॉन’ अखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया कि एफआईए ने खान के खिलाफ सरकारी अधिकारियों को विद्रोह के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। खान (71) ने जोर देकर कहा कि वह अपने वकीलों की मौजूदगी के बिना पूछताछ की अनुमति नहीं देंगे, जिसके बाद एफआईए कर्मी वापस लौट गए। पिछले साल से अदियाला जेल में बंद खान अक्सर ‘एक्स’ पर सेना की आलोचना करते रहे हैं।

सेना प्रमुख पर लगाया आरोप

इमरान खान ने शुक्रवार को अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर लिखा, ”इस देश के इतिहास में यह पहली बार नहीं है कि किसी व्यक्ति (सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर का जिक्र करते हुए) ने सत्ता पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए पूरे पाकिस्तान को दांव पर लगा दिया हो। (जनरल) याह्या खान ने सत्ता में बने रहने के लिए अवामी लीग और शेख मुजीबुर रहमान को भी धोखा दिया है। उन्होंने नाम लिए बिना ही पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर को कटघरे में खड़ा कर दिया।

 

 

यह भी पढ़ें :-

आह इतना सुंदर! प्रधानमंत्री के घर में नए सदस्य का आगमन, Video देखकर पिघल जाएगा दिल

 

Tags

Imran Khaninkhabarinkhabar HINDI NEWSpak army chiefpakistan
विज्ञापन