Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • इमरान खान की तीसरी शादी पर दूसरी पत्नी का बयान, कहा- भरोसेमंद नहीं है ये आदमी

इमरान खान की तीसरी शादी पर दूसरी पत्नी का बयान, कहा- भरोसेमंद नहीं है ये आदमी

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की चीफ और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने हाल में ही अध्यात्मिक गुरु बुशरा से शादी की. जिसके बाद इमरान खान की दूसरी पत्नी रेहम खान ने मीडिया के सामने आकर इमरान पर कई आरोप लगाएं. रेहम ने यहां तक कहा कि इमरान भरोसेमंद इंसान नहीं है.

Advertisement
imran khan ex wife Reham Khan
  • February 21, 2018 9:59 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

इस्लामाबाद: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की चीफ और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने हाल में ही अध्यात्मिक गुरु बुशरा से शादी की. इस शादी पर इमरान की दूसरी पत्नी रेहम ने मीडिया को कहा कि इमरान खान भरोसेमंद आदमी नहीं है. रेहम ने बताया कि वो बुशरा को पिछले तीन सालों से डेट कर रहे थे. रेहम ने इमरान खान पर कई और आरोप भी लगाये हैं. बता दें रेहम, इमरान खान की दूसरी पत्नी थीं.

द टाइम्स को दिए इंटरव्यू में रेहम खान ने बताया कि जब वो मेरे साथ शादीशुदा जीवन में थे तब भी बुशरा से मिलते थे. बुशरा को पिछले तीन सालों से जानते हैं. इमरान भरोसेमंद इंसान नहीं है. रेहम ने उन खबरों को सही ठहराया है जिसमे ये कहा गया था कि इमरान और बुशरा ने 1 जनवरी को ही शादी कर ली थी लेकिन एक महीने बाद इस बात को कबूला. रेहम ने बताया कि इमरान ने ऐसे ही मुझसे निकाह करने के बाद किया था.

गौरतलब है कि इमरान खान ने पहली शादी 1995 में ब्रिटिश अरबपति की बेटी जेमिमा गोल्डस्मिथ से की थी. जेमिमा के साथ इमरान ने सबसे ज्यादा समय तक शादीशुदा जीवन में रहें. इमरान जेमिमा के साथ 9 साल बाद शादी तोड़ ली थी. जिसके बाद 2015 में रेहम खान से शादी की. रेहम टीवी प्रेजेंटर हैं. रेहम और इमरान का रिश्ता सिर्फ 10 महीनों तक ही चला.

तीसरी शादी के बाद ट्रोल हुए इमरान खान, फैन्स बोले- पत्नी ऐसे बदल रहे जैसे मोबाइल बदलते हैं

पाकिस्तान: बच्ची से बलात्कार करने वाले को लाहौर हाई कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा, कहा- इसे 4 बार फांसी दो

India vs South Africa, 3rd ODI Highlights: विराट कोहली की आंधी के बाद स्पिनर्स का तूफान, 124 रनों से जीता भारत

Tags

Advertisement