Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • T20 WC 2022: Imran Khan के इस ट्वीट ने करवाई पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती

T20 WC 2022: Imran Khan के इस ट्वीट ने करवाई पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती

नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम T20 World Cup 2022 के फाइनल में पहुंच चुकी है. सेमीफाइनल में पकिस्तान ने न्यूजीलैंड को कड़ा मुकाबला दिया था. इसके बाद पाकिस्तान ने जीत हासिल कर अपना फाइनल का टिकट भी कटा लिया है. पूरे पाकिस्तान में इस समय ख़ुशी की लहर है. 13 नवंबर को खिताबी मुकाबला […]

Advertisement
T20 WC 2022: Imran Khan के इस ट्वीट ने करवाई पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती
  • November 10, 2022 9:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम T20 World Cup 2022 के फाइनल में पहुंच चुकी है. सेमीफाइनल में पकिस्तान ने न्यूजीलैंड को कड़ा मुकाबला दिया था. इसके बाद पाकिस्तान ने जीत हासिल कर अपना फाइनल का टिकट भी कटा लिया है. पूरे पाकिस्तान में इस समय ख़ुशी की लहर है. 13 नवंबर को खिताबी मुकाबला खेलने पहुंची टीम पकिस्तान का मुकाबला इंग्लैंड से होगा. ऐसे में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को बधाई देने वालों का तांता सा लग गया है. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी ट्वीट कर पाकिस्तानी टीम को बधाई देनी चाहीं लेकिन इस बीच उनसे एक ब्लंडर हो गया.

नेता जी को दे दी बधाई

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने इस बधाई ट्वीट में कुछ ऐसा लिख दिया जिसके कुछ समय बाद ही उन्हें ये ट्वीट डिलीट करना पड़ा. इतना ही नहीं इसको लेकर इमरान खान को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल इमरान खान ने देश की जीत के जोश-जोश में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम की जगह नेता बाबर अवान को बधाई दे दी. उन्होने अपने इस ट्वीट में आज़म की जगह अवान लिख दिया. हैरानी की बात तो ये है कि पकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री खुद भी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं. ऐसे में उनकी ये गलती और भी बड़ी दिखाई देती है.

दोबारा किया सही ट्वीट

हालांकि जैसे ही उन्हें अपनी इस भारी भूल का एहसास हुआ उन्होंने तुरंत अपने इस ट्वीट को डिलीट किया। इसके बाद उन्होंने उसी ट्वीट को सही नाम के साथ लिखकर ट्वीट भी किया है. लेकिन तब तक हजारों लोग उनके पहले ट्वीट का बलंडर देख चुके थे. कई लोगों ने इस गलती का स्क्रीन शॉट भी सहेज कर रख लिया था. गौरतलब है कि आज इंडिया और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल खेला गया. जहां इंग्लैंड ने भारत को पूरे 10 विकेट से हरा दिया.

यह भी पढ़ें-

EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला

EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला

Advertisement