नई दिल्ली. Imran Khan Bhikhari Google Search Results Memes: पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अक्सर भारत के खिलाफ अपनी भड़काऊ बयानबाजी के चलते सुर्खियों में छाए रहते हैं. कभी-कभी इमरान खान भारत के विरोध में भाषा की मर्यादा को लांघ जाते हैं और सोशल मीडिया पर मजाक का केंद्र बन जाते हैं. उनके ऊपर आए दिन फनी मीम्स सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. दरअसल हाल में इंटरनेट सर्च इंजन गूगल पर भिखारी शब्द टाइप करने पर पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान की फोटो सामने आ रही थी. इसी कारण के चलते सोशल मीडिया पर लोग इमरान खान को ट्रोल करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले दिए गए उनके भारत विरोधी बयान और पाकिस्तान की तबाह हो चुकी अर्थव्यवस्था के चलते इमरान खान का मजाक उड़ाया जा रहा है.
हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया है. बता दे कि जब से भारत की नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर को विशेषाधिकार प्रदान करने वाली धारा 370 को खत्म किया है, पाकिस्तान बुरी तरह बौखलाया हुआ है. हालांकि उसे दुनियाभर में हर मोर्चे पर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है. अपनी हार पर बौखलाया पाकिस्तान और उसके प्रधानमंत्री इमरान खान आए दिन भारत विरोधी ट्वीट कर रहे हैं. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर लोग इमरान खान की गूगल पर भिखारी शब्द लिखने पर सामने आई फोटो के स्क्रीन शॉट को शेयर कर रहे हैं.
कई ट्विटर यूजर ने अपने अकाउंट से इमरान खान की उस फोटो को शेयर किया है जो गूगल पर भिखारी लिखने पर सामने आ रही है. आरव नाम के ट्विटर यूजर ने टमाटर का फोटो शेयर करते हुए कहा है कि भिखारी प्रधानमंत्री के लिए शानदार तोहफा. वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि गूगल का सर्च इंजन भिखारी कहने पर पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान को फोटो दिखा रहा है. एक यूजर ने लिखा है गूगल को भी पता है कि पाकिस्तान का प्रधानमंत्री भिखारी है. वहीं कूछ यूजर इमरान को चरसी बता रहे हैं. वहीं कई लोगों का कहना है कि दुनिया में पाकिस्तान की यही इमेज है.
धारा 370 हटाने के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इमरान खान ने हाल ही में बयान दिया था कि भारत बालाकोट से भी बड़ा हमला कर सकता है. इस बयान के बाद ही सोशल मीडिया पर लोगों ने उन पर निशाना साधना शुरू कर दिया. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत सरकार के इस फैसले की शिकायत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी की थी, जिस पर पाकिस्तान सरकार और इमरान को करारी हार का सामना करना पड़ा है. कई मीम्स सोशल मीडिया पर ऐसे मौजूद हैं जिसमें ट्रोलर्स ने इमरान खान की जमकर धज्जियां उड़ाई हैं, फिलहाल पाकिस्तान की हालत न घर का न घाट के जैसी हो गई है.
बिहार के पूर्णिया में मामूली कहासुनी के बाद एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां…
दुनिया भर में हर धर्म के लोग रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि…
कई दिनों तक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने के बाद एक्ट्रेस को पता चला कि…
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर पर तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपियों…
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…