नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गुरूवार को लॉन्ग मार्च के दौरान जानलेवा हमला हुआ। गुंजरावाला के वजीराबाद मार्च को संबोधित कर रहे इमरान पर एक शख्स ने गोलियां बरसा दी। इस गोलीबारी में पूर्व पाक पीएम की जान बाल-बाल बच गई, हालांकि उनके पैर में गोली जरूर लगी है। फायरिंग के बाद पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया। इसी बीच हमलावर का पुलिस कस्टडी में दिया गया बयान सामने आया है।
गिरफ्तारी के बाद हमलावर ने कहा कि इमरान पाकिस्तान की जनता को गुमराह कर रहे थे, ये मुझसे देखा नहीं जा रहा था। मैंने उन्हें मारने की पूरी कोशिश की, मैं सिर्फ उन्हें जान से मारना चाहता था। अफसोस की खान बच गया। हमलावर ने आगे कहा कि इमरान खान के मार्च में अजान के दौरान भी डीजे बजता रहता था और लोग शोर करते रहते थे, ये बात मुझे अच्छी नहीं लगी।
बता दें कि फायरिंग की ये घटना वजीराबाद के अल्लाहवाला चौक पर हुई। लॉन्ग मार्च के दौरान इमरान खान कंटेनर पर खड़े होकर लोगों को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान नावेद नामक शख्स ने खान पर गोलियां बरसा दी। गोली लगने के बाद इमरान को तुरंत बुलेटप्रूफ कार में लाहौर के अस्पताल ले जाया गया। वहीं, हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कहा जा रहा है कि हमलावर कंटेनर के नीचे था, इसी वजह से नेताओं को पैर में गोली लगी।
इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रवक्ता फवाद चौधरी ने कहा है कि ये हमला पार्टी के पूरे नेतृत्व को खत्म करने की साजिश के तहत हुआ था। उन्होंने कहा कि मार्च के दौरान मौजूद लोग अगर हमलावर को नहीं रोकते तो पीटीआई का पूरा नेतृत्व खत्म हो गया होता। बता दें कि गोलीबारी में फवाद भी घायल हुए हैं, उन्हें पिंडली में गोली लगी है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…