इस शख्स ने बचा ली इमरान की जान, सुनिए हमलावर को पकड़ने वाले की जुबानी…

नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रैली में आज खूब गोलियां चली हैं. उस गोलीबारी में खुद इमरान खान भी जख्मी हुए हैं, इतना ही नहीं उनके अलावा चार और लोग भी जख्मी बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है जबकि इमरान खान को पास के ही अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.

We need more people like you. #imrankhanPTI #imrankhan #ImranKhanLongMarch #firing #LongMarch pic.twitter.com/y8esbSuaQ8

— Momin Rizwan (@mrrrrrrrr77) November 3, 2022

बता दें कि इस समय पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान लाहौर से इस्‍लामाबाद के बीच ‘आजादी मार्च’ नाम से ‘लॉन्‍ग मार्च’ निकाल रहे हैं. वे वर्तमान सरकार के खिलाफ सड़क पर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं बता दें जब से तोशखाना मामले में इमरान दोषी पाए गए हैं तब से ही वो सरकार का विरोध कर रहे हैं, उनकी तरफ से आजादी मार्च की शुरुआत की गई है, इसी कड़ी में गुरुवार को भी उन्होंने आज़ाद पाकिस्तान के लिए मार्च निकाला, लेकिन इस बार वहां पर फायरिंग हुई जिसमें इमरान खान घायल हो गए हैं, उनके अलावा पूर्व राज्यपाल इमरान इस्मेल भी इस गोलीबारी में घायल हुए हैं.

कौन है इमरान को बचाने वाला मसीहा

सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे एक वीडियो में हमलावर साफ़ तौर पर देखा जा सकता है, वीडियो में देखा जा सकता है कि लाल-सफेद टी-शर्ट पहने एक युवक हमलावर को दबोच लेता है. उसने हमलावर का वह हाथ पकड़ लिया था जिसमें पिस्टल थी जिससे उसका निशाना चूक गया और इमरान के पैर पर गोली लगी. वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि शख्स ने हिम्मत दिखाते हुए पिस्टल को पकड़ लिया जिसके बाद घबराया हमलावर वहां से भागने की कोशिश कर रहा है, थोड़ी ही देर में पलक झपकते हुए दोनों भीड़ में गुम हो जाते हैं. पाकिस्तान में इमरान समर्थक इस शख्स को ‘हीरो’ बता रहे हैं और उसकी तारीफ़ कर रहे हैं.

ऐसे हुआ हमला

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, वजीराबाद में जफर अली खान चौक के पास पूर्व पीएम और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान के कंटेनर के पास फायरिंग हुई, जिसमें इमरान खान को भी चोट आई है, जिसके चलते वो फ़िलहाल अस्पताल में भर्ती हैं.
पाकिस्तान की एआरवाई न्यूज रिपोर्ट की मानें तो गोली लगने से इमरान खान जख्मी हो गए हैं, बताया जा रहा है कि उनके दाएं पैर में गोली लगी है और उन्हें करीब के ही अस्पताल में ले जाया गया है. पुलिस ने मामले में एक शख्स को गिरफ्तार भी कर लिया है.

 

इस फार्मूले से गुजरात पर 27 साल से राज कर रही है बीजेपी, लगातार 6 चुनावों में मिली है बंपर जीत

Delhi Metro में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, कुछ सेकेंड में डाउनलोड होगी घंटों की HD मूवी

Tags

attack on imran khan long marchimran khan assassination attemptimran khan attack long marchimran khan killing attackimran khan shot in legis imran khan liveLatest pakistan Newspakistan Headlinespakistan newspakistan news in hindiइमरान खान के लॉन्ग मार्च पर हमलाइमरान खान को लगी गोलीइमरान खान पर गोली किसने चलाईइमरान खान पर जानलेवा हमलापाकिस्तान Samachar
विज्ञापन