नई दिल्ली, इन दिनों अमेरिका की प्रतिनिधि इलहान उमर पाकिस्तान के दौरे पर हैं. जहां इलहान ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का भी दौरा किया है. जिसको लेकर भारत ने निंदा भी की है.
अमरीका की प्रतिनिधि इलहान का पाकिस्तान दौरा काफी चर्चा में है. जहां भारत की भी तिरछी नज़र इलहान के इस रवैये पर है. जिसकी अब भारत ने निंदा भी की है. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इलहान के इस दौरे को क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन बताया है. जानकारी के मुताबिक, अरिंदम बागची ने कहा है, ”उन्होंने जम्मू-कश्मीर के एक ऐसे हिस्से का दौरा किया है, जिस पर वर्तमान में पाकिस्तान का अवैध क़ब्ज़ा है. अगर कोई राजनेता अपनी संकीर्ण मानसिकता की राजनीति करना चाहती हैं तो ये उनका काम हो सकता है लेकिन हमारी क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन है.”
दरअसल पाकिस्तान पहुंचने के बाद इलहान उमर ने पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर का भी दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने पीओके के राष्ट्रपति सुल्तान महमूद चौधरी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मानवाधिकार का मुद्दा भी उठाया. उनके शब्दों में, ‘मुझे नहीं लगता कांग्रेस के अंदर और बाइडन सरकार के बीच इसकी ज़्यादा बातचीत हो रही है. जितनी होनी चाहिए. लेकिन इस यात्रा में मेरी कोशिश है कि अब मानवाधिकार और इसके लिए काम करने वालों पर ज़्यादा चर्चा होगी. कश्मीर का सवाल भी इसमें शामिल होगा.’
इलहान उमर और इमरान खान भी एक साथ दिखाई दे रहे हैं. जहाँ दोनों की मुलाकात वाली तस्वीरों को पूर्व मंत्री शिरीन मजारी ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने इस तस्वीर पर कैप्शन दिया है, दोनों नेताओं ने आपसी हित को लेकर बातचीत की. बता दें, इमरान खान की सरकार पाकिस्तान में बुरी तरह से गिर चुकी है. जहां उनके कई हाथ पैर मारने के बाद भी विपक्ष का उनकी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सिद्ध हो गया.
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…