नई दिल्ली: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोक पाने में नाकाम यूनुस सरकार और उनकी सेना अब भारत को धमकी देने में जुट गई है. बांग्लादेशी सेना के एक रिटायर्ड मेजर ने कहा है कि अगर बांग्लादेश सरकार आदेश दे तो हमारी सेना 4 दिन में कोलकाता पर कब्जा कर लेगी.
बांग्लादेश के रिटायर्ड मेजर ने कहा कि हमारे सामने भारत तो क्या अमेरिकी भी कहीं नहीं टिकने वाला है. हम चाहें तो 4 दिन के अंदर कोलकाता पर कब्जा कर लें. मेजर ने कहा कि हमारी सेना बहुत मजबूत है. हमें दुनिया की कोई भी शक्ति नहीं रोक सकती है.
रिटायर्ड मेजर ने आगे कहा कि भारत तो बहुत दूर की बात है, हमारे सामने महाशक्ति कहा जाने वाले अमेरिकी भी नहीं टिक सकता है. हमारी सेना सबसे ताकतवर है. हमारे साथ 30 लाख छात्रों का हुजूम है, जो कुछ भी कर सकता है.
बता दें कि बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद अल्पसंख्यक हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं. इस्लामिक कट्टरपंथी ना सिर्फ हिंदुओं पर हमले कर रहे हैं बल्कि मंदिरों को भी निशाना बना रहे हैं. पिछले दिनों ढाका में स्थित इस्कॉन मंदिर को लेकर भी देश में काफी बवाल देखने को मिला था.
बता दें कि भारत में मांग उठ रही है कि सरकार बांग्लादेश में सेना भेजकर वहां के हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराए. पिछले दिनों पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बांग्लादेश मामले में सीधा दखल देने की अपील की थी.
ममता ने पश्चिम बंगाल विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हमारे परिवार के लोग रहते हैं, वहां पर हमारे करीबी लोगों की संपत्तियां हैं. मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा करने के लिए भारत सरकार जो भी रुख अपनाएगी, हम उसके साथ हैं. ममता ने कहा कि धार्मिक आधार पर अत्याचार कहीं भी हो, हम उसके हमेशा खिलाफ रहते हैं.
500 साल पहले जो बाबर ने किया वही बांग्लादेश और संभल में…, CM योगी ने कट्टरपंथियों की कुंडली खोल दी
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…
हमीरपुर के एक ईंट व्यापार को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और…
दिल्ली में अपनी खोई हुई सियासी जमीन फिर से हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी…