बांग्लादेश जैसा कुछ सोचा तो अल्लाह कसम तुम सबकी तो… पाकिस्तान सेना प्रमुख ने अपने ही आवाम को धमकाया

नई दिल्ली। कई दिनों की अशांति और राजनीतिक उथल-पुथल के बाद पड़ोसी देश बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन हो गया है। नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस ने अंतरिम सरकार के प्रमुख के तौर पर शपथ ली। दूसरी तरफ पाकिस्तान भी आर्थिक संकटों का सामना कर रहा है। इन सबके बीच पाकिस्तान के सेना […]

Advertisement
बांग्लादेश जैसा कुछ सोचा तो अल्लाह कसम तुम सबकी तो… पाकिस्तान सेना प्रमुख ने अपने ही आवाम को धमकाया

Pooja Thakur

  • August 9, 2024 10:08 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली। कई दिनों की अशांति और राजनीतिक उथल-पुथल के बाद पड़ोसी देश बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन हो गया है। नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस ने अंतरिम सरकार के प्रमुख के तौर पर शपथ ली। दूसरी तरफ पाकिस्तान भी आर्थिक संकटों का सामना कर रहा है। इन सबके बीच पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने धमकी दी है। उन्होंने ये धमकी अपने आवाम को ही दी है।

अल्लाह कसम हम…

उन्होंने कहा कि जो लोग आर्थिक संकटों के कारण देश में अराजकता फैला रहे हैं, उन्हें नहीं छोड़ा जायेगा। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की तुलना बांग्लादेश से होने पर पाकिस्तानी सेना प्रमुख भड़क गए हैं और उन्होंने धमकी दे दी। जनरल मुनीर ने कहा कि यदि पाकिस्तान में कोई अराजकता पैदा करने की कोशिश करेगा तो अल्लाह कसम हम उन सबके सामने खड़े होंगे। दुनिया की कोई भी ताकत पाकिस्तान को नुकसान नहीं पहुंचा सकती।

चरमपंथ फैलाने वाले रहे सावधान

जनरल मुनीर ने पाकिस्तानी मौलवियों से चरमपंथ की जगह एकता के साथ रहने को कहा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए देश में अराजकता फ़ैलाने का काम किया जा रहा है। हम देश में इस्लामिक शरिया और संविधान को बनाए रखेंगे। साथ ही देश में चरमपंथ फैलाने वालों बख्शा नहीं जायेगा। धर्म में किसी प्रकार की जबरदस्ती यहां नहीं चलेगी।

 

 

तुम्हारी वजह से सब… बांग्लादेश छोड़ने से पहले हसीना ने इस अधिकारी को खूब डांटा था

Advertisement