इस्कॉन के चिन्मय कृष्ण प्रभु दास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो बंटोगे तो कटोगे की बातें कर रहे हैं।
नई दिल्ली। शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं के प्रति उपजी हिंसा और नफरत ज्यादा आगे बढ़ चुकी है। बांग्लादेश पुलिस ने हिन्दुओं के धार्मिक संगठन इस्कॉन को आतंकी संगठन घोषित कर दिया है। बांग्लादेश पुलिस का दावा है कि देश में हो रही सामुदायिक हिंसा में इस्कॉन का हाथ है। इससे पहले इस्कॉन के चिन्मय कृष्ण दास के खिलाफ भी देशद्रोह का मामला दर्ज कराया जा चुका है। इसी बीच इस्कॉन के चिन्मय कृष्ण प्रभु दास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो बंटोगे तो कटोगे की बातें कर रहे हैं।
ISKCON केचिन्मय कृष्ण दास प्रभु ने भरी सभा में बंटोगे तो कटोगे की बात दोहराई। उन्होंने कहा कि सब एकजुट रहो। बंटो मत। जो लोग हमारे बीच फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं, मैं उनसे एक बात कहना चाहता हूं, आपको बख्शा नहीं जाएगा। हमारे बीच विभाजन विनाश लाएगा। बता दें कि इस्कॉन के चिन्मय कृष्ण दास के खिलाफ भी देशद्रोह का मामला दर्ज कराया जा चुका है।
Hindu leader, a Sadhu of #ISKCON, Chinmay Krishna Das Prabhu echoes ‘Batoge to Katoge’.
He said, “Be united. Don’t be divided. Those who are trying to create division among us, I want to say one thing to them, you’ll not be spared. The division among us will bring… pic.twitter.com/xulIZtKBQQ
— Hindu Voice (@HinduVoice_in) November 15, 2024
हाल ही में जब बांग्लादेश बाढ़ की चपेट से जूझ रहा था तो इस्कॉन मदद के लिए आगे आया था। इस्कॉन के अनुयायी भोजन, चिकित्सा समेत अन्य राहत सामग्री बांटते हुए दिखाई दे रहे थे। इसके बाद ही यूनुस सरकार ने हिन्दू धार्मिक संगठन को आतंकवाद से जोड़ दिया है। इस्कॉन का इस मामले को लेकर कहना है कि बांग्लादेश में जो हो रहा है, वह हिंदुओं और कृष्ण भक्तों के साथ अन्याय है।
नाबालिग पत्नी के साथ सहमति से सेक्स करना भी बलात्कार, बॉम्बे हाईकोर्ट का महिलाओं के हक़ में बड़ा फैसला
कमाल की निकलीं बिहार की ये महिला विधायक, लड़कियों के लिए किया ऐसा ऐलान लोगों को नहीं हो रहा यकीन