5 अगस्त 2024 को शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़कर भागने के बाद से वहां पर हिंदू आबादी निशाने पर है। कट्टरपंथी मुस्लिम घरों में घुसकर महिलाओं की इज्जत लूट रहे हैं।
नई दिल्ली। 5 अगस्त 2024 को शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़कर भागने के बाद से वहां पर हिंदू आबादी निशाने पर है। कट्टरपंथी मुस्लिम घरों में घुसकर महिलाओं की इज्जत लूट रहे हैं। हिन्दुओं को मारा जा रहा है। मंदिर निशाने पर हैं। सरकार ने इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास को देशद्रोह के आरोप में 25 नवंबर से जेल में बंद कर रखा है। वहाँ पर स्थिति इतनी ख़राब है कि चिन्मय दास को वकील तक नहीं मिल रहा।
मंगलवार को चिन्मय दास की याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान उनके पक्ष से कोई भी वकील नहीं आया। इस कारण चिन्मय दास 1 महीने और जेल में ही रहेंगे। अदालत से बाहर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कहा जा रहा है कि अगर कोई वकील चिन्मय दास का केस लेता है तो उसे अदालत में ही मार दिया जाएगा। वकीलों का झुंड आकर बाहर कहता है कि किसी ने हिम्मत की तो हम उसे अदालत में ही लटका देंगे।
“And anyone who dares to appear for Chinmoy Das must be thrashed in this court building”
Open threat of violence by those who are supposed to uphold law in #Bangladesh
No wonder no lawyer (Hindu or otherwise) dared to appear for #ChinmoyKrishnaDas today https://t.co/8fcGrBdOrK pic.twitter.com/OwQPvvkGZB
— Indrajit Kundu | ইন্দ্রজিৎ (@iindrojit) December 3, 2024
बता दें कि चिन्मय स्वामी की गिरफ़्तारी के बाद से हिन्दुओं की स्थिति और खराब हुई है। सरकार से लेकर सेना और आम लोगों तक हिन्दुओं पर जगह अटैक कर रहे। हिन्दू संत चिन्मय कृष्ण दास को इस सप्ताह राजद्रोह के आरोप में एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। उनके साथ साथ 18 अन्य लोगों के खिलाफ 30 अक्टूबर को चटगांव के कोतवाली पुलिस थाने में FIR किया गया था। चिन्मय दास पर आरोप है कि उन्होंने न्यू मार्केट इलाके में हिंदू समुदाय की एक रैली को संबोधित करते हुए बांग्लादेश के राष्ट्रीय झंडे का अपमान किया था।
अफगानिस्तान ने भेजा संदेश भारत साथ दे तो पाकिस्तान की औकात बता देंगे!
दक्षिण कोरिया में बड़ा बवाल! सड़को पर उतरे लोगों के आगे झुके राष्ट्रपति, 6 घंटे में हटाया मार्शल लॉ