हम आज़ाद नहीं रहे तो आप भी… यूरोप को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की चेतावनी

नई दिल्ली: यूक्रेन और रूस का युद्ध अभी भी थमा नहीं है. गुरुवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने यूरोपीय संसद को संबोधित किया. इस दौरान जेलेंस्की ने कहा कि यूरोप-विरोधी ताकत यानी रूस के खिलाफ यूक्रेन और यूरोपीय संघ मिलकर लड़ रहे हैं. युद्ध में मज्बूती के लिए और अधिक सैन्य सहायता और […]

Advertisement
हम आज़ाद नहीं रहे तो आप भी… यूरोप को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की चेतावनी

Riya Kumari

  • February 9, 2023 10:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: यूक्रेन और रूस का युद्ध अभी भी थमा नहीं है. गुरुवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने यूरोपीय संसद को संबोधित किया. इस दौरान जेलेंस्की ने कहा कि यूरोप-विरोधी ताकत यानी रूस के खिलाफ यूक्रेन और यूरोपीय संघ मिलकर लड़ रहे हैं. युद्ध में मज्बूती के लिए और अधिक सैन्य सहायता और हथियार की आपूर्ति की भी आवश्यकता है.

क्या बोले जेलेंस्की

अपने भाषण के दौरान जेलेंस्की ने यूरोप को चेतावनी भी दी. उन्होंने यूरोप को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हम आज़ाद नहीं रह पाए तो आप भी आज़ाद नहीं रह पाएंगे. यूरोप में किसी भी तरह का ग्रे ज़ोन नहीं होना चाहिए. हमारे पूरे महाद्वीप को यूरोपीय भाग्य के लिए खुला होना जरूरी है.’ बता दें, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने ब्रसेल्स में हुए एक शिखर सम्मेलन में एकत्रित हुए राष्ट्रीय यूरोपीय संघ के 27 नेताओं के सामने ये बात कही है. उनका ये बयान तब आया है जब रूस और यूक्रेन के युद्ध की पहली वर्षगांठ को एक साल पूरा होने जा रहा है. गौरतलब है कि पिछले साल 20 फरवरी को यूक्रेन और रूस का यह युद्ध शुरू हुआ था.

यूरोप में ग्रे रंग

जेलेंस्की ने अपने इस संबोधन के दौरान यूरोपीय संघ का झंडा भी उठाया. इस दौरान यूक्रेन का राष्ट्रगान भी बजाया गया. जेलेंस्की ने कहा कि जब तक ग़म सब एक साथ हैं हम अपने यूरोप और यूरोपीय जीवनशैली का ध्यान रखते हैं, तब तक यूरोप हमेशा के लिए रहेगा.’ उन्होंने आरोप लगाया कि रूस यूरोपीय जीवनशैली को नष्ट करना चाहता है लेकिन यूरोपीय देश इस बात की इज़ाज़त नहीं देंगे.

मदद के लिए दिलाया भरोसा

जेलेंस्की के इस संबोधन से पहले यूरोपीय संसद की अध्यक्ष रोबर्ट मोत्सोला ने कहा कि सहयोगी देशों को अगले कदम के लिए यूक्रेन को तत्काल लंबी दूरी की मिसाइल और लड़ाकू जेट विमान प्रदान करने पर विचार करना चाहिए. अपने इस भाषण के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वापस अपने देश लौट गए. दूसरी ओर यूरोपीय संघ ने जेलेंस्की को रूस के खिलाफ युद्ध करने के लिए और आधी सैन्य सहायता देने का आश्वासन भी दिया है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement