नई दिल्ली: ईरान के मिसाइल हमले के बाद इजराइल बौखलाया हुआ है. पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि ईरान को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. संभावना जताई जा रही है कि इजरायल अब बड़ी जवाबी कार्रवाई करेगा, जिसमें वह ईरान के तेल भंडारों को निशाना बना सकता है. पूर्व प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने ये […]
नई दिल्ली: ईरान के मिसाइल हमले के बाद इजराइल बौखलाया हुआ है. पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि ईरान को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. संभावना जताई जा रही है कि इजरायल अब बड़ी जवाबी कार्रवाई करेगा, जिसमें वह ईरान के तेल भंडारों को निशाना बना सकता है.
ईरानी हमले के बाद फिलहाल पूरा इजरायल एकजुट नजर आ रहा है. पक्ष-विपक्ष सभी ने ईरान को कड़ा सबक सिखाने की बात कही है. इजरायल के पूर्व पीएम नफ्ताली बेनेट ने कहा है कि ईरान के परमाणु ठिकानों को तबाह करने का यह सही वक्त है.
नफ्ताली बेनेट ने कहा कि ईरानी हमले के बाद अब इजरायल के बाद मध्य पूर्व (Middle East) की तस्वीर बदलने का सबसे बड़ा अवसर है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बेनेट ने लिखा हमें बिना किसी देरी के ईरान के परमाणु कार्यक्रम को तबाह कर देना चाहिए. इसके साथ ही ईरान के आतंकवादी शासन का भी खात्मा कर देना चाहिए.
ईरान-इजरायल जंग के बीच मोदी ने डोभाल को भेजा फ्रांस, होने वाला है कुछ बड़ा ख़तरनाक