नई दिल्ली: मिडिल ईस्ट में इस वक्त तबाही का भयानक मंजर देखने को मिल रहा है. हमास की पूरी लीडरशिप खत्म करने के बाद इजरायल अब हिजबुल्लाह को बर्बाद करने पर लगा हुआ है. बीते दिनों इजरायल ने हिजबुल्लाह के प्रमुख नसरल्लाह का खात्मा कर दिया. जिसके बाद लेबनान का कट्टर समर्थक ईरान बुरी तरह से भड़का हुआ है. इस बीच ईरानी सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई ने इजरायल को इसका अंजान भुगतने की धमकी दी है.
विदेश मामलों के विशेषज्ञ संभावना जता रहे हैं कि इजरायल का अगला निशाना ईरान के सर्वोच्च नेता खामनेई हो सकते हैं. इस बीच हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद खामनेई को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है. वहीं, पूरा ईरान इस वक्त हाई अलर्ट पर है. ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन इजरायल की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं.
बता दें कि अगर इजरायल अपने सबसे बड़े दुश्मन ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई को मौत के घाट उतारता है तो पूरे विश्व को इसका नतीजा भुगतना पड़ सकता है. मालूम हो कि ईरान विश्व के उन गिने चुने देशों में शामिल है जिसके पास एक मजबूत और अत्याधुनिक सेना है. कई मीडिया रिपोर्ट्स तो यहां तक दावा करती हैं कि ईरान के पास परमाणु बम भी है. हालांकि इसकी कभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई कि सच में ईरान के पास परमाणु हथियार हैं.
मूडीज की ये रिपोर्ट नेतन्याहू को रुला देगी, ‘दुश्मनों’ को साफ करना इजरायल को पड़ रहा मंहगा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…