नई दिल्ली। पीएम मोदी ने हाल ही में विपक्षी दलों के नेताओं को निशाने पर लेते हुए पाकिस्तान को ‘चूड़ियां पहनाने ‘ की बात कही थी। इसे सुनकर अब पाकिस्तान भड़क गया है। मंगलवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की तरफ से बयान जारी करके कहा गया है कि भारत के नेता अपने चुनावी फायदा […]
नई दिल्ली। पीएम मोदी ने हाल ही में विपक्षी दलों के नेताओं को निशाने पर लेते हुए पाकिस्तान को ‘चूड़ियां पहनाने ‘ की बात कही थी। इसे सुनकर अब पाकिस्तान भड़क गया है। मंगलवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की तरफ से बयान जारी करके कहा गया है कि भारत के नेता अपने चुनावी फायदा के लिए पाकिस्तान को अपनी घरेलू राजनीति में न घसीटे। भारत अगर कोई कदम उठाता है तो उसका जवाब देने से पाकिस्तान पीछे नहीं हटेगा।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने बयान जारी कर कहा है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय भारतीय नेताओं की आक्रामक बयानबाजी पर ध्यान दें। भारतीय नेताओं का बयान क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए गंभीर खतरा है। जहरा बलोच ने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भारत के नेता पाकिस्तान विरोधी बयानबाजी करते हैं। जो कि सही नहीं है।
पाकिस्तानी प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय नेताओं का बयान उनकापाकिस्तान के प्रति नफरत और गहरे जुनून को दिखाता है। इससे स्पष्ट होता है कि ये नेता जानबूझकर बयान देते हैं और चुनावी फायदे के लिए अति-राष्ट्रवाद का सहारा ले रहे हैं। जहरा बलोच ने कहा कि पाकिस्तान अपनी संप्रभुता और अपनी क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करना जानता है।