Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • IDF का ताबड़तोड़ हमला! इस्लामिक जिहाद के मिसाइल कमांडर को किया ढेर, जंग में बच्चों पर भारी असर

IDF का ताबड़तोड़ हमला! इस्लामिक जिहाद के मिसाइल कमांडर को किया ढेर, जंग में बच्चों पर भारी असर

इजरायल और हमास के बीच जंग तेज हो गई है। दोनों ओर से लगातार हमले हो रहे हैं। इस बीच, इजरायली सेना (IDF) ने दावा किया है कि सोमवार

Advertisement
IDF का ताबड़तोड़ हमला! इस्लामिक जिहाद के मिसाइल कमांडर को किया ढेर, जंग में बच्चों पर भारी असर
  • September 17, 2024 10:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: इजरायल और हमास के बीच जंग तेज हो गई है। दोनों ओर से लगातार हमले हो रहे हैं। इस बीच, इजरायली सेना (IDF) ने दावा किया है कि सोमवार (16 सितंबर) को इजरायल के हवाई हमले में इस्लामिक जिहाद की रॉकेट और मिसाइल यूनिट के प्रमुख अहमद अयेश सलामा अल-हशाश की मौत हो गई। यह हमला दक्षिणी गाजा के राफा क्षेत्र में हुआ, जहां अल-हशाश रॉकेट हमलों की योजना बना रहा था।

इजरायली सेना का बयान

IDF के मुताबिक, अहमद अयेश सलामा अल-हशाश को खुफिया जानकारी के आधार पर निशाना बनाया गया था। अल-हशाश राफा ब्रिगेड के लिए रॉकेट हमलों का विशेषज्ञ था और इजरायली नागरिकों पर हमले की योजना बना रहा था। इजरायल ने इस हमले से पहले नुकसान को कम करने के लिए कई सावधानियां बरतीं, जिसमें सटीक हथियारों और हवाई निगरानी का उपयोग शामिल था।

आतंकवाद के खिलाफ इजरायल की कार्रवाई जारी रहेगी

IDF के एक प्रवक्ता ने कहा कि गाजा में आतंकवादी संगठनों का मुकाबला करते हुए इजरायल की सुरक्षा प्राथमिकता रहेगी। आतंकवादी संगठन नागरिक बुनियादी ढांचे का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन इजरायल अपनी सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है।

बच्चों पर हो रहा है बुरा असर

गाजा में चल रही इस लड़ाई में सबसे ज्यादा नुकसान बच्चों को हो रहा है। एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, कई बच्चे शारीरिक रूप से प्रभावित हो रहे हैं और कुछ ने सुनने और बोलने की क्षमता भी खो दी है। पिछले साल अक्टूबर में हमास ने इजरायल पर हमला किया था, जिसमें 1200 लोगों की मौत हुई थी, और तब से यह संघर्ष लगातार जारी है।

 

ये भी पढ़ें: सीमा पर तनाव के बावजूद चीन से तेजी से बढ़ रहा कारोबार, व्यापार घाटा भी बढ़ा

ये भी पढ़ें:इजरायल का लेबनान पर पेजर्स स्ट्राइक! ब्लास्ट में अब तक 8 की मौत, ईरान के राजदूत समेत 2,750 जख्मी

Advertisement