नई दिल्ली: इजराइल पर हमास के हमले के बाद आइडीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है. विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल की डिफेंस फोर्स ने गाजा पट्टी के हमास के ठिकानों पर बम बरसाया है. खबर आ रही है कि आइडीएफ की इस करवाई में हमास के नेवल कमांडर की मौत हो गई है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकी है. बता दें कि इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पहले ही चेतावनी दी थी कि जो भी इस हमले के लिए जिम्मेदार है बख्शा नहीं जाएगा.
इजराइल पर हमास के हमले के बाद एक तरफ जहां दुनिया के अधिकतर देश मानवीय आधार पर इजराइल का समर्थन कर रहे हैं. वहीं तुर्किए फिलिस्तीन के समर्थन में खड़ा हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक के तुर्किए राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोगन ने फिलिस्तीन के समर्थन ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि इजराइल जिस तरह से गाजा इलाके पर लगातार एयर स्ट्राइक कर रहा है यह सही नहीं है. इजराइल को देश की तरह व्यवहार चाहिए. उन्होंने कहा कि इस युद्ध में दोनों तरफ के बेकसूर लोगों की जाना जा रही है. बता दें कि एर्दोगन का बयान ऐसे समय में सामने आया है जब इजरायल के सैकड़ों नागरिकों की मौत चुकी है. वहीं मिस्र को लेकर भी एक बड़ी खबर आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक गाजा में इजरायल के हमलों के बीच कई विदेशी पर्यटक भी फंसे हुए हैं. इनको सुरक्षित बाहर निकालने के लिए मिस्र से मानवीय गलियारा पर बनाने की बात चल रही थी. अब खबर आ रही है कि मिस्र ने मानवीय गलियारा खोलने से मना कर दिया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आइडीएफ की कार्रवाई में हमास का नेवल कमांडर मार दिया गया है. इजराइली पीएम ने पहले ही चेतावनी दी थी कि हमास के लोग जहां भी छिपे हैं उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा. इजराइली पीएम ने इस घटना के बाद सोशल मीडिया साईट एक्स पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने हमले में मारे गए लोगों और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि हमास के आतंकियों ने शबात और छुट्टी की सुबह इजरायल पर हमला किया है. उन्होंने निर्दोष नागरिकों, बुजुर्गों और बच्चों की हत्या कर दी. उन्होंने आगे कहा कि हमास ने एक बेहद बुरा और क्रूर युद्ध शुरू कर दिया है. जिसको हम जीतेंगे लेकिन यह हमारे लिए बहुत असहनीय है. इजराइली पीएम ने अपने पोस्ट में आगे कहा कि जहां हमास तैनात है उन सभी जगहों को हम मलबे में बदल देंगे. उन्होंने कहा कि मैं गाजा के लोगों से कहना चाहता हूं कि जहां हमास के लोग छिपे हैं वो जगह खाली कर दें, क्यों कि बड़े स्तर पर कार्रवाई की जाएगी.
Israel: अमेरिका ने दूसरा विमानवाहक पोत भेजा इजराइल, पहुंचा भूमध्यसागर
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…