हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर को इजरायल ने पहुंचाया 72 हूरो के पास, जानें इब्राहिम कुबैसी की जन्मकुंडली

नई दिल्लीः हिजबुल्लाह के शीर्ष कमांडर इब्राहिम कुबैसी को मंगलवार को इजरायल ने मार गिराया। आईडीएफ द्वारा की गई बमबारी में रॉकेट यूनिट के कमांडर की जान चली गई। इसकी पुष्टि खुद आईडीएफ ने ट्विटर पर की। इसके अलावा आज हिजबुल्लाह ने खुद इस बात की पुष्टि की कि बेरूत पर इजरायली हमले में उसके […]

Advertisement
हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर को इजरायल ने पहुंचाया 72 हूरो के पास, जानें इब्राहिम कुबैसी की जन्मकुंडली

Neha Singh

  • September 25, 2024 9:44 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्लीः हिजबुल्लाह के शीर्ष कमांडर इब्राहिम कुबैसी को मंगलवार को इजरायल ने मार गिराया। आईडीएफ द्वारा की गई बमबारी में रॉकेट यूनिट के कमांडर की जान चली गई। इसकी पुष्टि खुद आईडीएफ ने ट्विटर पर की। इसके अलावा आज हिजबुल्लाह ने खुद इस बात की पुष्टि की कि बेरूत पर इजरायली हमले में उसके वरिष्ठ कमांडर इब्राहिम कुबैसी की मौत हो गई। आपको बता दें कि इब्राहिम कुबैसी पिछले 24 सालों से इजरायल की आंखों की किरकिरी बना हुआ था। इजरायली सेना ने आखिरकार उसे मारकर 72 हूरो के पास पहुंचाया दिया।

जानें कौन था हिजबुल्लाह का कमांडर

मारे गए हिजबुल्लाह कमांडर ने कई इजरायली सैनिकों को मार गिराया है। इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने खुफिया जानकारी के आधार पर हिजबुल्लाह आतंकी संगठन की मिसाइल यूनिट के कमांडर को मार गिराया। आईडीएफ ने बताया कि कुबैसी कई हवाई हमलों के लिए जिम्मेदार था। साल 2000 में उसने 3 इजरायली सैनिकों का अपहरण कर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी थी।

कुबैसी हिजबुल्लाह के एक अनुभवी कमांडर था। वो 1980 के दशक में हिजबुल्लाह में शामिल हुआ था। तब से उसने सटीक-निर्देशित मिसाइल कार्यक्रम सहित विभिन्न मिसाइल और रॉकेट इकाइयों की कमान संभाली और इजरायल के खिलाफ हिजबुल्लाह की सैन्य रणनीति में गहराई से शामिल था। समूह के भीतर वरिष्ठ सैन्य नेताओं के साथ उनके गहरे संबंध थे।

लेबनान पर रॉकेट बरसा रहा इजरायल

इजरायल कई दिनों से लेबनान पर रॉकेट बरसा रहा है। जिसमें अब तक 560 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। वहीं, 1600 से अधिक घायल हुए हैं। हालात ऐसे हैं कि हजारों लोगों को अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ रहा है।

Also Read- पाकिस्तान की हो रही है थू-थू, सऊदी अरब में भिखारी कर रहे है कुछ ऐसा, जिससे भड़क उठा देश

दुनिया के 5 सबसे ताकतवर रडार सिस्टम, जो किसी भी खतरे को मीलों दूर से भांप लेते हैं!

Advertisement