Inkhabar logo
Google News
IAN Hurricane:अमेरिका में IAN तूफान का तांडव, 250 KM प्रति घंटे की रफ्तार बह रही हवाओं ने मचाया उत्पात

IAN Hurricane:अमेरिका में IAN तूफान का तांडव, 250 KM प्रति घंटे की रफ्तार बह रही हवाओं ने मचाया उत्पात

Hurricane IAN: अमेरिका के फ्लोरिडा में इयान तूफान (Hurricane IAN) भयंकर उत्पात मचा रहा है। इस तूफान में 250 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं बह रही हैं। इस तेज रफ्तार हवाओं की वजह से पूरे फ्लोरिडा में तबाही मची हुई है।

फ्लोरिडा में अलर्ट जारी

भयंकर तूफान और तेज रफ्तार हवाओं के चलते यूएस नेशनल हरिकेन सेंटर (US National Hurricane Centre) ने अलर्ट जारी किया है। साथ ही अति संवेदनशील इलाकों को खाली भी कराया जा रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति की है नजर

फ्लोरिडा में भयंकर तूफान से मची तबाही पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी नजर बनाए हुए हैं। फ्लोरिडा में इयान तूफान तबाही लेकर आया है, जहां अधिकांश जगह मलबा ही मलबा दिखाई पड़ रहा है। फ्लोरिडा में चारों तरफ तबाही का मंजर नजर आ रहा है।

FEMA कर रहा है मदद

फ्लोरिडा में फेमा यानी The Federal Emergency Management Agency लोगों की लगातार सहायता कर रही है। तेज हवा के चलते घर, पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए हैं। बेहद भयावह स्थिति बनी हुई है। लगभग 25 लाख से ज्यादा लोगों को प्रभावित क्षेत्रों से निकालने का प्रयास जारी है।

कैरेबियन समुद्र से उठा है तूफान

अमेरिका के फ्लोरिडा के पश्चिमी तट पर पहुंचे इयान तूफान ने अब विकराल रूप धारण करते हुए ग्रेड 3 से ग्रेड 4 के तूफान मे बदल चुका है। कैरेबियन समुद्र से उठे इयान तूफान ने 27 सितंबर को क्यूबा के वेस्ट कोस्ट दी थी जो अब अमेरिका के फ्लोरिडा पहुंच चुका है। इससे पहले क्यूबा में तूफान ने तबाही मचाई। क्यूबा के पूरे देश में बिजली गुल हो गई थी। साथ ही आसार है कि तूफान की वजह से अब तक करीब एक करोड़ का जीवन प्रभावित हुआ है।

Russia-Ukraine War:यूक्रेन के 2 क्षेत्रों को रूस ने किया स्‍वतंत्र, जल्द ही होगी विलय की अधिकारिक घोषणा

Congress’s President Election:मल्लिकार्जुन खड़गे को मिली गांधी परिवार की सहमति, आखिरी दिन इन नेताओं के साथ करेंगे नामांकन

Tags

americaFlorida IANHurricaneHurricane IANIANjoe bidenNatural Disasterअमेरिकाइयानइयान तूफानजो बाइडेनतूफानप्राकृतिक आपदाफ्लोरिडा में इयान तूफान
विज्ञापन