Hurricane IAN: अमेरिका के फ्लोरिडा में इयान तूफान (Hurricane IAN) भयंकर उत्पात मचा रहा है। इस तूफान में 250 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं बह रही हैं। इस तेज रफ्तार हवाओं की वजह से पूरे फ्लोरिडा में तबाही मची हुई है।
भयंकर तूफान और तेज रफ्तार हवाओं के चलते यूएस नेशनल हरिकेन सेंटर (US National Hurricane Centre) ने अलर्ट जारी किया है। साथ ही अति संवेदनशील इलाकों को खाली भी कराया जा रहा है।
फ्लोरिडा में भयंकर तूफान से मची तबाही पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी नजर बनाए हुए हैं। फ्लोरिडा में इयान तूफान तबाही लेकर आया है, जहां अधिकांश जगह मलबा ही मलबा दिखाई पड़ रहा है। फ्लोरिडा में चारों तरफ तबाही का मंजर नजर आ रहा है।
फ्लोरिडा में फेमा यानी The Federal Emergency Management Agency लोगों की लगातार सहायता कर रही है। तेज हवा के चलते घर, पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए हैं। बेहद भयावह स्थिति बनी हुई है। लगभग 25 लाख से ज्यादा लोगों को प्रभावित क्षेत्रों से निकालने का प्रयास जारी है।
अमेरिका के फ्लोरिडा के पश्चिमी तट पर पहुंचे इयान तूफान ने अब विकराल रूप धारण करते हुए ग्रेड 3 से ग्रेड 4 के तूफान मे बदल चुका है। कैरेबियन समुद्र से उठे इयान तूफान ने 27 सितंबर को क्यूबा के वेस्ट कोस्ट दी थी जो अब अमेरिका के फ्लोरिडा पहुंच चुका है। इससे पहले क्यूबा में तूफान ने तबाही मचाई। क्यूबा के पूरे देश में बिजली गुल हो गई थी। साथ ही आसार है कि तूफान की वजह से अब तक करीब एक करोड़ का जीवन प्रभावित हुआ है।
नई दिल्ली: पर्थ में भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच का आज यानि 23 नवंबर को दूसरा दिन…
आज 15 राज्यों की 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों के नतीजे आ रहे हैं।…
हाराष्ट्र में 288 सीटें हैं, जिसमें बहुमत के लिए 145 सीटों की जरूरत है। वहीं…
देश के दो राज्यों महाराष्ट्र और झारखंड में हुए विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की…
झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान हुआ। पहले चरण में 13…
झारखंड और महाराष्ट्र विधासभा चुनाव में वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू हो जाएगी।