IAF Strike Pakistan: एयर स्ट्राइक के बाद भी नहीं सुधरे पाकिस्तानी, ट्विटर पर बोले- पेड़- पौधे पर बम बरसा कर उछल रहा भारत

IAF Strike Pakistan: भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी मंगलवार की सुबह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर एयर स्ट्राइक कर दी. दावा किया जा रहा है कि इस हमले में 200 से 300 आतंकी मारे गए हैं. पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने इसे नकार दिया है. वहीं एयर स्ट्राइक से सबक ना सीखते हुए पाकिस्तानी लोग भी सोशल मीडिया पर भारत के हमले को गलत करार दे रहे हैं.

Advertisement
IAF Strike Pakistan: एयर स्ट्राइक के बाद भी नहीं सुधरे पाकिस्तानी, ट्विटर पर बोले- पेड़- पौधे पर बम बरसा कर उछल रहा भारत

Aanchal Pandey

  • February 26, 2019 7:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेते हुए 26 फरवरी मंगलवार की सुबह भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर एयर स्ट्राइक कर दी. आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के ठिकानों पर हुए इस हवाई हमले में मौलाना मसूद अजहर के दो भाई और साले के समेत करीब 200 आतंकी मारे गए. हालांकि पाकिस्तान इस बात को मानने को तैयार नहीं है. पाकिस्तान के मेजर जनरल आसिफ गफूर ने मारे गए सभी लोगों की संख्या को खारिज कर दिया है. दूसरी ओर पाकिस्तानी मीडिया और सोशल मीडिया पर लोग भी भारत के एयर स्ट्राइक झूठा बताने पर तुले हुए हैं.

फखर ए आलम नाम का पाकिस्तानी यूजर ने लिखा “मिराज 2000 एक सुंदर मशीन है, लेकिन इसे मासूम पेड़ों के खिलाफ इस्तेमाल करना व्यर्थ है.” वहीं इम्तयाज गुल ट्विटर पर कहते हैं ” क्या दावा है, सुबह के अंधेरे में 12 फाइटर प्लेन 1000 किलों से अधिक बम बरसा कर जाते समय ये भी गिन गए कि 300 लोग मर चुके हैं. ये किसी बॉलीवुड फिल्म की स्क्रीप्ट से कम नहीं है.” एक अन्य यूजर कहती हैं कि अगर आप भारतीय हैं तो देखिए आपकी सरकार आपको बेवकूफ बना रही है, पाकिस्तान में आखिरी रात कुछ भी नहीं हुआ है.”

पढ़िए बौखलाए पाकिस्तानियों के ट्वीट्स

https://twitter.com/DennisCricket_/status/1100247133200896000

https://twitter.com/iamthefaizan/status/1100259468850446336

IAF Strikes Pakistan: पाकिस्तान पर हवाई हमले के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर चल रहे हैं ये चुटकुले

IAF Strike Pakistan: क्या POK में एयर स्ट्राइक के बाद लोकसभा चुनाव 2019 में नरेंद्र मोदी की वापसी तय है ?

Tags

Advertisement