नई दिल्ली। अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को मिडिल ईस्ट को बड़ी धमकी दी। उन्होंने सीधे सीधे चेतावनी दी कि अगर 20 जनवरी को उनके शपथ ग्रहण से पहले इजरायली बंधकों को नहीं रिहा किया गया तो में मिडिल ईस्ट में तबाही मचा दूंगा।
इजरायली आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल हुए हमले के दौरान हमास आतंकियों ने इजरायल के 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था। इसमें इजरायल-अमेरिकी नागरिक शामिल थे। कई बंधकों को हमास मार चुका है जबकि अब भी गाजा में 101 बंधकों के जिंदा होने का अनुमान जताया जा रहा है।
ट्रंप ने सोमवार को अपने बयान में कहा कि यदि बंधकों को 20 जनवरी 2025 तक नहीं रिहा किया जाता है तो फिर ऐसे में मध्य पूर्व तबाही के लिए तैयार रहे। मैं उन लोगों पर सख्त एक्शन लूंगा जो मानवता के खिलाफ जाकर अत्याचार कर रहे हैं। जिन लोगों ने ऐसा किया है, उन्हें अमेरिका के इतिहास की सबसे सख्त सजा मिलेगी।
मालूम हो कि हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल के करीब 1200 लोगों की हत्या कर दी थी। इसके बाद से इजरायली कार्रवाई में अब तक 45000 फिलिस्तीनी नागरिक मारे जा चुके हैं। गाजा के अधिकांश लोग विस्थापित हो चुके हैं। अधिकारियों के मुताबिक इस जंग में गाजा का एक विशाल क्षेत्र पूरी तरह से तबाह हो गया है।
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…