हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल के करीब 1200 लोगों की हत्या कर दी थी। इसके बाद से इजरायली कार्रवाई में अब तक 45000 फिलिस्तीनी नागरिक मारे जा चुके हैं।
नई दिल्ली। अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को मिडिल ईस्ट को बड़ी धमकी दी। उन्होंने सीधे सीधे चेतावनी दी कि अगर 20 जनवरी को उनके शपथ ग्रहण से पहले इजरायली बंधकों को नहीं रिहा किया गया तो में मिडिल ईस्ट में तबाही मचा दूंगा।
इजरायली आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल हुए हमले के दौरान हमास आतंकियों ने इजरायल के 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था। इसमें इजरायल-अमेरिकी नागरिक शामिल थे। कई बंधकों को हमास मार चुका है जबकि अब भी गाजा में 101 बंधकों के जिंदा होने का अनुमान जताया जा रहा है।
ट्रंप ने सोमवार को अपने बयान में कहा कि यदि बंधकों को 20 जनवरी 2025 तक नहीं रिहा किया जाता है तो फिर ऐसे में मध्य पूर्व तबाही के लिए तैयार रहे। मैं उन लोगों पर सख्त एक्शन लूंगा जो मानवता के खिलाफ जाकर अत्याचार कर रहे हैं। जिन लोगों ने ऐसा किया है, उन्हें अमेरिका के इतिहास की सबसे सख्त सजा मिलेगी।
मालूम हो कि हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल के करीब 1200 लोगों की हत्या कर दी थी। इसके बाद से इजरायली कार्रवाई में अब तक 45000 फिलिस्तीनी नागरिक मारे जा चुके हैं। गाजा के अधिकांश लोग विस्थापित हो चुके हैं। अधिकारियों के मुताबिक इस जंग में गाजा का एक विशाल क्षेत्र पूरी तरह से तबाह हो गया है।