नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पड़ोसी देश बांग्लादेश की मौजूदा हालात पर चिंता जताई. लेकिन उन्होंने कहा कि इस मामले पर वह कोई टिप्पणी नहीं करना चाहतीं, क्योंकि ये दूसरे देश से जुड़ा मामला है. विधानसभा में बनर्जी ने कहा कि इस मुद्दे को सरकार को सुलझाना चाहिए और हम केंद्र सरकार के फैसले का पालन करेंगे.
ममता बनर्जी ने कहा कि बांग्लादेश एक अलग देश है. केंद्र सरकार को इस मामले पर गौर करना चाहिए. ये हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है. हम इस बारे में कुछ नहीं बोल सकते और न ही इसमें हस्तक्षेप कर सकते है. परंतु हम बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति से दुखी हैं. वहीं केंद्र सरकार के द्वारा निर्धारित नीतियों का पालन करते हैं.
ममता बनर्जी ने ये भी कहा कि इस मामले में उन्होंने इस्कॉन के प्रतिनिधियों से बात की है. बनर्जी ने इस्कॉन अधिकारियों से हुई बातचीत के संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं दी.
इस्कॉन के संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी और हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमलों के बाद बांग्लादेश में तनाव है.भारत के कई नेताओं ने पीएम मोदी और अंतरराष्ट्रीय संगठनों से तत्काल कार्रवाई की मांग की है. वहीं टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी और वरिष्ठ नेता सौगत रॉय ने भी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों की निंदा की थी और कार्रवाई करने की मांग की थी. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि बांग्लादेश में जो हो रहा वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. केंद्र सरकार को इस मामले पर उचित कदम उठाना चाहिए.
ये भी पढ़े: दिल्ली में आज से नर्सरी, केजी और कक्षा 1 के लिए एडमिशन शुरू, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
अल्लू अर्जुन की नियमित जमानत याचिका पर नामपल्ली अदालत ने 27 दिसंबर को सुनवाई की…
अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर से एक बड़ी कह खबर सामने आई है, जहां सुरक्षा…
मंगलवार का दिन भगवान हनुमान जी को समर्पित होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मंगलवार…
मलाइका अरोड़ा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। इन…
आपने अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म OMG तो देखी ही होगी. यह फिल्म…
टी राजा ने कहा कि कुछ मुस्लिम कह रहे हैं कि जहां महाकुंभ हो रहा…