नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पड़ोसी देश बांग्लादेश की मौजूदा हालात पर चिंता जताई. लेकिन उन्होंने कहा कि इस मामले पर वह कोई टिप्पणी नहीं करना चाहतीं, क्योंकि ये दूसरे देश से जुड़ा मामला है. विधानसभा में बनर्जी ने कहा कि इस मुद्दे को केंद्र सरकार को सुलझाना चाहिए और हम केंद्र सरकार की फैसला का पालन करेंगे.
ममता बनर्जी ने कहा कि बांग्लादेश एक अलग देश है. केंद्र सरकार को इस मामले पर गौर करना चाहिए. ये हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है. हम इस बारे में कुछ नहीं बोल सकते और न ही इसमें हस्तक्षेप कर सकते है. परंतु हमें बांग्लादेश के वर्तमान स्थिति पर अंदर से दुख है. वहीं केंद्र सरकार के द्वारा निर्धारित नीतियों का पालन करते हैं.
ममता बनर्जी ने ये भी कहा कि इस मामले में उन्होंने इस्कॉन के प्रतिनिधियों से बात की है. बनर्जी ने इस्कॉन अधिकारियों से हुई बातचीत के संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं दी.
इस्कॉन के संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी और हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमलों के बाद बांग्लादेश में तनाव है.भारत के कई नेताओं ने पीएम मोदी और अंतरराष्ट्रीय संगठनों से तत्काल कार्रवाई की मांग की है. वहीं टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी और वरिष्ठ नेता सौगत रॉय ने भी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों की निंदा की थी और कार्रवाई करने की मांग की थी. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि बांग्लादेश में जो हो रहा वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. केंद्र सरकार को इस मामले पर उचित कदम उठाना चाहिए.
ये भी पढ़े: दिल्ली में आज से नर्सरी, केजी और कक्षा 1 के लिए एडमिशन शुरू, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
अगर भाई-बहन के लिहाज से देखें तो 71 साल बाद संसद में गांधी-नेहरू परिवार का…
बिहार से अलग मिथिला राज्य की मांग एक बार फिर जोर पकड़ती हुई दिख रही…
शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने बुधवार को अपने गृह जिले ठाणे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस…
प्रियंका गांधी एमपी के लिए शपथ लेते समय आज जो साड़ी पहनी उस साड़ी पर…
भारतीय क्रिकेट टीम के स्विंग का सुल्तान भुवनेश्वर कुमार अब आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स…
उत्तर प्रदेश के शामली से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में…