• होम
  • दुनिया
  • मैं कुछ नहीं बोलूंगी, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर ये क्या बोल गई ममता बनर्जी

मैं कुछ नहीं बोलूंगी, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर ये क्या बोल गई ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने कहा कि बांग्लादेश एक अलग देश है. केंद्र सरकार को इस मामले पर गौर करना चाहिए. ये हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है. हम इस बारे में कुछ नहीं बोल सकते और न ही इसमें हस्तक्षेप कर सकते है

Mamta banrjerjee
  • November 28, 2024 4:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पड़ोसी देश बांग्लादेश की मौजूदा हालात पर चिंता जताई. लेकिन उन्होंने कहा कि इस मामले पर वह कोई टिप्पणी नहीं करना चाहतीं, क्योंकि ये दूसरे देश से जुड़ा मामला है. विधानसभा में बनर्जी ने कहा कि इस मुद्दे को सरकार को सुलझाना चाहिए और हम केंद्र सरकार के फैसले का पालन करेंगे.

बांग्लादेश हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं

ममता बनर्जी ने कहा कि बांग्लादेश एक अलग देश है. केंद्र सरकार को इस मामले पर गौर करना चाहिए. ये हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है. हम इस बारे में कुछ नहीं बोल सकते और न ही इसमें हस्तक्षेप कर सकते है. परंतु हम बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति से दुखी हैं. वहीं केंद्र सरकार के द्वारा निर्धारित नीतियों का पालन करते हैं.

ममता बनर्जी ने ये भी कहा कि इस मामले में उन्होंने इस्कॉन के प्रतिनिधियों से बात की है. बनर्जी ने इस्कॉन अधिकारियों से हुई बातचीत के संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं दी.

तुरंत कदम उठाए मोदी सरकार

इस्कॉन के संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी और हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमलों के बाद बांग्लादेश में तनाव है.भारत के कई नेताओं ने पीएम मोदी और अंतरराष्ट्रीय संगठनों से तत्काल कार्रवाई की मांग की है. वहीं टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी और वरिष्ठ नेता सौगत रॉय ने भी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों की निंदा की थी और कार्रवाई करने की मांग की थी. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि बांग्लादेश में जो हो रहा वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. केंद्र सरकार को इस मामले पर उचित कदम उठाना चाहिए.

ये भी पढ़े:  दिल्ली में आज से नर्सरी, केजी और कक्षा 1 के लिए एडमिशन शुरू, यहां पढ़ें पूरी डिटेल