नई दिल्ली। नीदरलैंड के दक्षिणपंथी नेता गीर्ट विल्डर्स अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं। गीर्ट विल्डर्स की फैन फॉलोइंग भारत में भी है। उन्होंने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देने वाली बीजेपी नेता नूपुर शर्मा का समर्थन दिया था। अब उन्होंने एक बार फिर से इस्लाम पर सवाल उठाया है।
पागल और बीमार मुस्लिम
अपने सोशल मीडिया पोस्ट में गीर्ट विल्डर्स ने कहा है कि मुझे पागल और बीमार इस्लामवादियों की परवाह नहीं है। पता नहीं ये लोग मुझे क्या भेजते रहते हैं। हमेशा मारने की धमकी देते रहते हैं। मैं धरती पर अपनी आखिरी सांस तक तुम्हारे पैगंबर मुहम्मद की आलोचना करता रहूंगा। तुम्हारा सो कॉल्ड पैगंबर मुझे चुप नहीं करा सकता। मैं आजादी और स्वतंत्रता के लिए खड़ा रहूँगा।
कुरान पर प्रतिबंध लगाओ
आपको बता दें कि गीर्ट विल्डर्स बीते कुछ सालों से खुले तौर पर इस्लाम विरोधी बयानबाजी कर रहे हैं। वो हिजाब पहनने को गैरकानूनी बताते हैं। वो मस्जिदों को बंद करने कुरान पर प्रतिबंध लगाने की बातें करते हैं। वो इस्लाम को पूरी दुनिया के कैंसर मानते हैं। उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस्लाम विरोधी होने का ये मतलब नहीं कि उन्हें मारने की धमकी दी जाए।
STF के खिलाफ आग उगल रहे आशीष पटेल को योगी ने बुलाया, बंद कमरे में समझा दी ये बात
हज में अकेली जवान खातून को देखकर पटाने लगते हैं हाजी, मौलाना बोला मर्दों में ठरक अल्लाह की देन